देहरादूनः नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर चार पप्पी को तंदूर में डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगा है. आरोपी ने एक कुत्ते पर भी जान लेवा हमला किया है. महिला पशु प्रेमी की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य पूजा बहुखंडी ने शिकायत दर्ज कराई है कि राजा उर्फ नींबू निवासी खुडबुडा ने शनिवार को एक कुत्ते पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पूजा ने कुत्ते का इलाज कराया. पूजा ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी राजा ने चार पप्पी को तंदूर में डालकर जिंदा जला चुका है. इस मामले में राज सूर्य नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए कुत्तों को जिंदा जलाने की घटना को भी शामिल किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चार पप्पी को तंदूर में जलाने का मामला काफी पुराना है. पुलिस को उक्त मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. लेकिन हाल में ही आरोपी द्वारा कुत्ते के साथ मारपीट की गई है. महिला की तहरीर के आधार पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ेंः गंगनहर में गिरा ईंटों से भरा ट्रैक्टर ट्राली, ऐसे बचाई चालक ने अपनी जान