ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या का मामला, लोगों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन - people demonstrated by blocking

करौली जिले में रविवार को ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की हत्या के मामले में गुस्साए सर्व समाज के लोगों ने सोमवार को जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या का मामला
ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या का मामला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 10:34 PM IST

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या का मामला.

करौली. जिले में रविवार शाम को आपसी कहासुनी के चलते ऑटो चालक सुरेश शर्मा की ट्रैक्टर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित सर्व समाज के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को करौली शहर में दुकानें बंद रखते हुए जाम लगा दिया. साथ ही परिजनों के साथ जिला अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी ने परिजनों और धरना दे रहे लोगों की समझाइश की गई, लेकिन बात नहीं बनी. वहीं, करौली पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी गोलू मीणा को हिंडौन रोड से डिटेन कर लिया. वहीं, आंदोलनकारियों ने प्रशासन से बातचीत के बाद रातभर के लिए नेशनल हाईवे पर लगे जाम को हटा दिया है.

यह है मांग : पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को टेंपो चालक सुरेश शर्मा बस स्टैंड पर खड़ा था. तभी मंडरायल की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी और भाग गया. इस पर टेंपो चालक सुरेश शर्मा ने ट्रैक्टर चालक का पीछा करते हुए करौली हिंडौन मार्ग स्थित बरखेड़ा नदी के पास पहुंचा, जहां ट्रैक्टर चालक और टेंपो चालक के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच ट्रैक्टर चालक ने टेंपो चालक सुरेश शर्मा की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सर्व समाज के लोग सोमवार सुबह जिला अस्पताल पर एकत्रित हो गए और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गए.

इसे भी पढ़ें-रोडवेज बस की टक्कर में महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

इस बीच जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह, एसडीएम रामअवतार मीणा और डीएसपी अनुज शुभव ने परिजनों और सर्वसमाज के लोगों से समझाइश के लिए पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी. इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने करौली-हिंडौन स्टेट हाईवे, करौली गंगापुर स्टेट हाईवे और शहर के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेड्स लगाकर जाम लगा दिया. साथ ही सड़कों पर ही जगह-जगह धरने पर बैठ गए. लोगों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा सहायता देने की मांग की.

वाहनों की लगी लंबी कतार : जाम लगने के बाद सड़क पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, बाजार बंद होने से लोगो को रोजमर्रा का सामान लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. साथ ही मरीजों को अस्पताल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

पुलिस बोली आधे घंटे में आरोपी हुआ डिटेन : करौली पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी गोलू मीणा निवासी झालावाड़ को हिंडौन रोड से डिटेन कर लिया. वहीं, डीएसपी अनुज शुभव ने बताया की आरोपी सरकारी योजनाओं में फूड सप्लाई का काम करता है. आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं, भाजपा नेता अशोक पाठक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा, बल्कि हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग रहा था, जिसको ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है.

इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत, उंटवालिया चौराहे पर गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

आक्रोशित युवाओं ने सड़क पर जलाए टायर : इधर, 10 घंटे बाद भी प्रशासन और सरकार से सहमति नहीं बनने के बाद आक्रोशित युवाओं ने हिंडौन हाईवे मार्ग पर टायर जलाकर विरोध जताया. वहीं, सर्व समाज के लोगों का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

जिला कलेक्टर बोले, घटना निंदनीय : जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि आरोपी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों और अन्य लोगों से वार्ता की गई है. जिला कलेक्टर ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की है. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला लेवल की मांगों को मानने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. नियम के तहत उचित मुआवजा देने के लिए भी जिला प्रशासन तैयार है. घटना की केस ऑफिसर स्कीम के तहत जांच करवाई जाएगी, जिससे आरोपी को शीघ्र सजा मिल सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. कलेक्टर ने कहा कि सरकारी नौकरी और अधिक मुआवजा देने की मांग को सरकार स्तर पर अवगत करा दिया गया है. वहीं, धरना स्थल पर बैठे नगर परिषद के पूर्व सभापति वेदप्रकाश उपाध्याय, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पप्पू पचौरी और मुकेश पचौरी ने बताया कि मृतक सुरेश शर्मा ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. बच्चे अभी बहुत छोटे है, मृतक की पत्नी दिव्यांग है. पारिवारिक स्थिति भी बहुत ज्यादा कमजोर है, इसलिए सरकार सवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दे.

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या का मामला.

करौली. जिले में रविवार शाम को आपसी कहासुनी के चलते ऑटो चालक सुरेश शर्मा की ट्रैक्टर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित सर्व समाज के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को करौली शहर में दुकानें बंद रखते हुए जाम लगा दिया. साथ ही परिजनों के साथ जिला अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी ने परिजनों और धरना दे रहे लोगों की समझाइश की गई, लेकिन बात नहीं बनी. वहीं, करौली पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी गोलू मीणा को हिंडौन रोड से डिटेन कर लिया. वहीं, आंदोलनकारियों ने प्रशासन से बातचीत के बाद रातभर के लिए नेशनल हाईवे पर लगे जाम को हटा दिया है.

यह है मांग : पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को टेंपो चालक सुरेश शर्मा बस स्टैंड पर खड़ा था. तभी मंडरायल की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी और भाग गया. इस पर टेंपो चालक सुरेश शर्मा ने ट्रैक्टर चालक का पीछा करते हुए करौली हिंडौन मार्ग स्थित बरखेड़ा नदी के पास पहुंचा, जहां ट्रैक्टर चालक और टेंपो चालक के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच ट्रैक्टर चालक ने टेंपो चालक सुरेश शर्मा की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सर्व समाज के लोग सोमवार सुबह जिला अस्पताल पर एकत्रित हो गए और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गए.

इसे भी पढ़ें-रोडवेज बस की टक्कर में महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

इस बीच जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह, एसडीएम रामअवतार मीणा और डीएसपी अनुज शुभव ने परिजनों और सर्वसमाज के लोगों से समझाइश के लिए पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी. इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने करौली-हिंडौन स्टेट हाईवे, करौली गंगापुर स्टेट हाईवे और शहर के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेड्स लगाकर जाम लगा दिया. साथ ही सड़कों पर ही जगह-जगह धरने पर बैठ गए. लोगों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा सहायता देने की मांग की.

वाहनों की लगी लंबी कतार : जाम लगने के बाद सड़क पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, बाजार बंद होने से लोगो को रोजमर्रा का सामान लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. साथ ही मरीजों को अस्पताल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

पुलिस बोली आधे घंटे में आरोपी हुआ डिटेन : करौली पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी गोलू मीणा निवासी झालावाड़ को हिंडौन रोड से डिटेन कर लिया. वहीं, डीएसपी अनुज शुभव ने बताया की आरोपी सरकारी योजनाओं में फूड सप्लाई का काम करता है. आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं, भाजपा नेता अशोक पाठक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा, बल्कि हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग रहा था, जिसको ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है.

इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत, उंटवालिया चौराहे पर गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

आक्रोशित युवाओं ने सड़क पर जलाए टायर : इधर, 10 घंटे बाद भी प्रशासन और सरकार से सहमति नहीं बनने के बाद आक्रोशित युवाओं ने हिंडौन हाईवे मार्ग पर टायर जलाकर विरोध जताया. वहीं, सर्व समाज के लोगों का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

जिला कलेक्टर बोले, घटना निंदनीय : जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि आरोपी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों और अन्य लोगों से वार्ता की गई है. जिला कलेक्टर ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की है. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला लेवल की मांगों को मानने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. नियम के तहत उचित मुआवजा देने के लिए भी जिला प्रशासन तैयार है. घटना की केस ऑफिसर स्कीम के तहत जांच करवाई जाएगी, जिससे आरोपी को शीघ्र सजा मिल सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. कलेक्टर ने कहा कि सरकारी नौकरी और अधिक मुआवजा देने की मांग को सरकार स्तर पर अवगत करा दिया गया है. वहीं, धरना स्थल पर बैठे नगर परिषद के पूर्व सभापति वेदप्रकाश उपाध्याय, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पप्पू पचौरी और मुकेश पचौरी ने बताया कि मृतक सुरेश शर्मा ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. बच्चे अभी बहुत छोटे है, मृतक की पत्नी दिव्यांग है. पारिवारिक स्थिति भी बहुत ज्यादा कमजोर है, इसलिए सरकार सवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दे.

Last Updated : Jan 29, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.