गोंडा : कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. बिना अनुमति के वह वाहनों के काफिले के साथ घूम रहे थे. बृजभूषण को 10 अप्रैल को कर्नलागंज एसडीएम ने धारा 144 उल्लंघन के मामले नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया था. शनिवार को खरगूपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया.
देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बिना अनुमति के वाहनों के काफिले के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. गोंडा के खरगूपुर थाने में सांसद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. कैसरगंज सीट पर भाजपा के साथ ही अभी अन्य दलों ने भी अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एसडीएम चंद्रशेखर ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि इससे पहले करनैलगंज के विधानसभा क्षेत्र में एआरओ ने उनके खिलाफ धारा 144 आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया था. कटरा विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी प्रभारी डॉक्टर नजमुल हक इस्लाम की ओर से शनिवार को खरगूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
इसके मुताबिक 12 अप्रैल को करीब सुबह 10:30 बजे से कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने थाना खरगूपुर क्षेत्र में कटरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर बाजार, गोपाल बाग, भोलाजोत, गोकर्ण शिवाला, भटपी, भावनियापुर, देवरिया कला, पिपरा भोधर, सूसगांव, असिधा, लहदेवा, राजाजोत, अनंतपुर चौरा भारी, नव्वगांव के करीब 25 से 30 गाड़ियों के काफिले के साथ जनसंपर्क किया था. यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
इसके पहले बिना अनुमति सभा करने के आरोप में गोंडा के सपा उम्मीदवार श्रेया वर्मा और गोंडा सांसद/ भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ भी आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
यह भी पढ़ें : बनारस पहुंचे 20 देशों के राजदूत, गंगा आरती का उठाया लुत्फ, विजिटर बुक में लिखा- हम सब बहुत भाग्यशाली