ETV Bharat / state

नोएडा: दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Case ON husband dowry harassment - CASE ON HUSBAND DOWRY HARASSMENT

नोएडा सेक्टर-51 निवासी एक महिला ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एक महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में सेक्टर-51 निवासी अंजली गुप्ता ने बताया कि उसका विवाह हरदोई के श्यामजी गुप्ता के साथ दिसंबर 2020 में हुआ था. शिकायत में कहा गया है कि सामर्थ्य के अनुसार शादी में सामान मिलने के बावजूद पहले दिन से ही सास बिट्टन गुप्ता, ससुर विरेंद्र गुप्ता, पति श्यामजी गुप्ता, जेठ रामजी गुप्ता व जेठानी कंचन गुप्ता का व्यवहार ठीक नहीं था.

इन लोगों ने महिला पर एक लाख रुपये नकद और सोने की चेन लाने का अतिरिक्त दबाव बनाया. मांग पूरी न होने पर शिकायतकर्ता महिला को घर से बाहर निकाल दिया गया. महिला के पिता की ओर से बुलाई गई पंचायत में हुए फैसले के बाद शिकायतकर्ता महिला ससुराल वापस आई. इस दौरान उसका ससुराल वालों ने जबरन गर्भपात कराया. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते और दिनभर घर में बंद करके भूखा रखते थे. अक्टूबर 2023 में आरोपियों ने मारपीट की, जिसकी वजह से पीड़िता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

सूचना हरदोई पुलिस को हुई तो वहां जबरन समझौता करा लिया गया. उसके बाद से पीड़िता मायके में रह रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

चोरी के फोन के साथ दो गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 113 थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान चोरी के फोन के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी. इस दौरान मिली एक सूचना पर बंगाली मार्केट के पास से राकेश और सोनू विश्वास को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी के का फोन और दो अवैध चाकू को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. जो बाइक से चलते लोगों के फोन झपट करके फरार हो जाते थे.

ये भी पढ़ें : नोएडा में लापता युवक के दोस्त ने पूछताछ के दौरान छत से लगा दी छलांग, इलाज के दौरान मौत

नई दिल्ली/नोएडा: एक महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में सेक्टर-51 निवासी अंजली गुप्ता ने बताया कि उसका विवाह हरदोई के श्यामजी गुप्ता के साथ दिसंबर 2020 में हुआ था. शिकायत में कहा गया है कि सामर्थ्य के अनुसार शादी में सामान मिलने के बावजूद पहले दिन से ही सास बिट्टन गुप्ता, ससुर विरेंद्र गुप्ता, पति श्यामजी गुप्ता, जेठ रामजी गुप्ता व जेठानी कंचन गुप्ता का व्यवहार ठीक नहीं था.

इन लोगों ने महिला पर एक लाख रुपये नकद और सोने की चेन लाने का अतिरिक्त दबाव बनाया. मांग पूरी न होने पर शिकायतकर्ता महिला को घर से बाहर निकाल दिया गया. महिला के पिता की ओर से बुलाई गई पंचायत में हुए फैसले के बाद शिकायतकर्ता महिला ससुराल वापस आई. इस दौरान उसका ससुराल वालों ने जबरन गर्भपात कराया. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते और दिनभर घर में बंद करके भूखा रखते थे. अक्टूबर 2023 में आरोपियों ने मारपीट की, जिसकी वजह से पीड़िता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

सूचना हरदोई पुलिस को हुई तो वहां जबरन समझौता करा लिया गया. उसके बाद से पीड़िता मायके में रह रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

चोरी के फोन के साथ दो गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 113 थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान चोरी के फोन के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी. इस दौरान मिली एक सूचना पर बंगाली मार्केट के पास से राकेश और सोनू विश्वास को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी के का फोन और दो अवैध चाकू को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. जो बाइक से चलते लोगों के फोन झपट करके फरार हो जाते थे.

ये भी पढ़ें : नोएडा में लापता युवक के दोस्त ने पूछताछ के दौरान छत से लगा दी छलांग, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.