बहराइच : रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर माफी गांव में पड़ोसी की जर्जर दीवार ढहने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई. वहीं दंपती और उसकी बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर माफी गांव में छत पर सो रहे एक परिवार पर पड़ोसी की जर्जर दीवार गिर गई. इससे रहीश पुत्र बदलू का पूरा परिवार दीवार के मलबे की चपेट में आ गया. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सुबह करीब 4 बजे रहीश के पड़ोसी मोहम्मद हुसैन पुत्र इंसान की जर्जर दीवार अचानक भराभरा कर ढह गई.
दीवार का मलबा छत पर सो रहे रहीश (35), पत्नी शरीफुन निशा (30), पुत्र गुफरान (5), पुत्री मिसवा (3) और पढ़ने के लिए रह रहा रहीश का भांजा इमरान (10) पुत्र कलीम निवासी ग्राम दोबहा निवासी रिसिया बहराइच पर गिरा. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने सभी किसी तरह मलबे से बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने गुफरान, रहीश का भांजा इमरान को मृत घोषित कर दिया. वहीं दंपती और पुत्री की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि भगवानपुर माफी गांव निवासी रहीश और मोहम्मद हुसैन पुत्र इंसान का मकान आसपास है. मोहम्मद हुसैन का मकान दो मंजिला बना हुआ है. मकान पूरी तरह जर्जर है. इसी के चलते जर्जर मकान की एक दीवार रहीश के छत पर ढह गई थी. इससे हादसा हो गया. दुर्घटना में दो मासूमों की मौत हो गई. दंपती और उनकी बेटी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : बाराबंकी में मकान की दीवार ढही, दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत
यह भी पढ़ें : लखनऊ में दीवार गिरने से 9 की मौत, सीएम ने जताया शोक