ETV Bharat / state

ठेले वाले ने साइड नहीं दी तो कार स्वामी ने पिस्टल से कर दिया फायर, जानें फिर क्या हुआ - Driver Who Fired Shot Surrendered - DRIVER WHO FIRED SHOT SURRENDERED

Driver Who Fired Shot Surrendered पुलिस की छापेमारी से घबराकर कार स्वामी ने लाइसेंसी पिस्टल और कार के साथ कोतवाली में सरेंडर कर दिया है. कार स्वामी ने साइड न देने पर शख्स पर फायर कर दिया था.

Driver Who Fired Shot Surrendered
ठेले वाले ने साइड नहीं दी तो कार चालक ने कर दी फायरिंग (PHOTO- ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 6:43 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में कार स्वामी ने कार को साइड न देने पर नाराज होकर ठेला चालक पर फायर झोंक दिया था. ठेला चालक ने परिजनों के साथ चौकी सुल्तानपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी कार स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और तलाश शुरू कर दी थी.

शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त शाम सुल्तानपुर निवासी इकराम सुल्तानपुर से सैटरिंग का सामान लेकर दरगाहपुर जा रहा था. सुल्तानपुर से आते हुए पीछे से आ रहे कार चालक खानपुर निवासी युगम गुप्ता को साइड नहीं मिली तो नाराज होकर इस्माइलपुर चौक पर पहुंचते ही ठेला के सामने कार लगाकर गाली-गलौज करने लगा. बात बढ़ी तो कार सवार युवक ने पिस्टल निकालते हुए उसके ऊपर फायर झोंक दिया. इससे वहां हड़कंप मच गया. इसके बाद युगम ठेला चालक इकराम को जान से मारने की धमकी देते फरार हो गया. इकराम ने परिजनों संग सुल्तानपुर पुलिस चौकी को मामले की जानकारी दी. साथ ही तहरीर देकर आरोपी कार स्वामी युगम गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर युगम गुप्ता निवासी खानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानो पर छापेमारी की गई. छापेमारी से घबराकर युगम गुप्ता घटना में प्रयुक्त अपनी कार और लाइसेंसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस के साथ कोतवाली में आत्म समर्पण के लिए पहुंचा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है. विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायगा.

ये भी पढ़ेंः प्राइवेट पार्ट दिखाकर बच्ची का पीछा करने वाला मनचला हसीब गिरफ्तार, पुलिस ने पहुंचाया जेल

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में कार स्वामी ने कार को साइड न देने पर नाराज होकर ठेला चालक पर फायर झोंक दिया था. ठेला चालक ने परिजनों के साथ चौकी सुल्तानपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी कार स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और तलाश शुरू कर दी थी.

शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त शाम सुल्तानपुर निवासी इकराम सुल्तानपुर से सैटरिंग का सामान लेकर दरगाहपुर जा रहा था. सुल्तानपुर से आते हुए पीछे से आ रहे कार चालक खानपुर निवासी युगम गुप्ता को साइड नहीं मिली तो नाराज होकर इस्माइलपुर चौक पर पहुंचते ही ठेला के सामने कार लगाकर गाली-गलौज करने लगा. बात बढ़ी तो कार सवार युवक ने पिस्टल निकालते हुए उसके ऊपर फायर झोंक दिया. इससे वहां हड़कंप मच गया. इसके बाद युगम ठेला चालक इकराम को जान से मारने की धमकी देते फरार हो गया. इकराम ने परिजनों संग सुल्तानपुर पुलिस चौकी को मामले की जानकारी दी. साथ ही तहरीर देकर आरोपी कार स्वामी युगम गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर युगम गुप्ता निवासी खानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानो पर छापेमारी की गई. छापेमारी से घबराकर युगम गुप्ता घटना में प्रयुक्त अपनी कार और लाइसेंसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस के साथ कोतवाली में आत्म समर्पण के लिए पहुंचा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है. विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायगा.

ये भी पढ़ेंः प्राइवेट पार्ट दिखाकर बच्ची का पीछा करने वाला मनचला हसीब गिरफ्तार, पुलिस ने पहुंचाया जेल

Last Updated : Aug 27, 2024, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.