ETV Bharat / state

दिल्ली से रानीखेत घूमने जा रहे लोगों की कार का हुआ ब्रेक फेल, हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर पलटी, एक की मौत, 6 लोग घायल - Nainital accident

Car overturned on Haldwani Almora NH in Garampani नैनीताल जिले में हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर एक कार पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 6 लोग घायल हुए हैं. हादसे कारण कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. कार में सवार लोग दिल्ली से रानीखेत घूमने जा रहे थे.

Car overturned on Haldwani Almora NH
सड़क हादसा (Photo- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 8:40 AM IST

नैनीताल: पहाड़ों पर सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार रात हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 6 लोग घायल हुए हैं.

हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे पर पलटी कार: ये सड़क हादसा नैनीताल जिले के भवाली–गरमपानी–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. मंगलवार रात हल्द्वानी से रानीखेत को जा रही एक कार के ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने से ड्राइवर कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. छह लोग घायल हुए हैं. गनीमत रही कि कार सड़क पर ही पलट गई. अगर कार खाई में गिरती तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो जाता.

कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत: हादसे की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में 37 वर्षीय दिल्ली निवासी लक्ष्मण सिंह को अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर ने लक्ष्मण सिंह को मृत घोषित कर दिया.

कार में सवार थे 7 लोग: हादसे में सितारगंज निवासी वाहन चालक 47 वर्षीय त्रिलोक सिंह, उनकी 35 वर्षीय पत्नी उमा बिष्ट, 16 वर्षीय पुत्र श्रेष्ठ, 13 वर्षीय पुत्र त्रिलोक, 30 वर्षीय निशा सिंह और 6 वर्षीय नियान सिंह बाल-बाल बच गए. ये लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोग दिल्ली में व्यापार करते हैं. परिवार सहित दिल्ली से रानीखेत घूमने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है. हादसे का कारण कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चंपावत में बड़ा हादसा, परिवार के चार लोग कार समेत गहरी खाई में गिरे, नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा

नैनीताल: पहाड़ों पर सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार रात हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 6 लोग घायल हुए हैं.

हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे पर पलटी कार: ये सड़क हादसा नैनीताल जिले के भवाली–गरमपानी–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. मंगलवार रात हल्द्वानी से रानीखेत को जा रही एक कार के ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने से ड्राइवर कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. छह लोग घायल हुए हैं. गनीमत रही कि कार सड़क पर ही पलट गई. अगर कार खाई में गिरती तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो जाता.

कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत: हादसे की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में 37 वर्षीय दिल्ली निवासी लक्ष्मण सिंह को अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर ने लक्ष्मण सिंह को मृत घोषित कर दिया.

कार में सवार थे 7 लोग: हादसे में सितारगंज निवासी वाहन चालक 47 वर्षीय त्रिलोक सिंह, उनकी 35 वर्षीय पत्नी उमा बिष्ट, 16 वर्षीय पुत्र श्रेष्ठ, 13 वर्षीय पुत्र त्रिलोक, 30 वर्षीय निशा सिंह और 6 वर्षीय नियान सिंह बाल-बाल बच गए. ये लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोग दिल्ली में व्यापार करते हैं. परिवार सहित दिल्ली से रानीखेत घूमने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है. हादसे का कारण कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चंपावत में बड़ा हादसा, परिवार के चार लोग कार समेत गहरी खाई में गिरे, नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.