करसोग: मंडी जिले के करसोग में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. करसोग में सड़क हादसे के दो मामले सामने आये हैं. पहला हादसा करसोग के बख्रुण्डा सड़क मार्ग से सामने आया है, जहां देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरा मामला शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर ठोगी का है, जहां एक देर रात एक टेंपो सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
करसोग में खाई में गिरी कार: करसोग में देर रात दो अलग-अलग क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. रविवार देर रात 10:30 बजे सुरसी बख्रुण्डा सड़क मार्ग पर एक कार (HP 30A 6635) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला अस्पताल रेफर कर दिया.
सड़क हादसे में एक की मौत: हादसे के वक्त गाड़ी में दो ही लोग सवार थे, जो रात को तहसील मुख्यालय की तरफ आ रहे थे. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. इस सड़क हादसे में मृतक की पहचान 25 वर्षीय पुष्प राज (निवासी बखरुंडा) के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में मनोज कुमार घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. मामले की जानकारी डीएसपी साई दत्तात्रेय वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
देर रात टेंपो पलटा: करसोग में शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर देर रात ठोगी से एक मोड़ आगे टेंपो पलट कर निचली तरफ तत्तापानी सलापड़ सड़क जा गिरा. हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट लगने की कोई सूचना नहीं है. इस बारे में तत्तापानी पुलिस पोस्ट में रिपोर्ट लिखाई गई है. जानकारी अनुसार ये टेंपो देर रात करसोग की तरफ जा रहा था, लेकिन शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर ठोगी से एक मोड़ आगे पलट कर निचली तरफ तत्तापानी सलापड़ सड़क जा गिरा.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में सतलुज में गिरी गाड़ी, ड्राइवर की मौत, एक घायल, एक अन्य की तलाश जारी