ETV Bharat / state

सोलन में कार पार्किंग करते समय हुआ हादसा, गाड़ी सहित महिला 30 फीट नीचे ग्राउंड में गिरी - Solan Car Accident - SOLAN CAR ACCIDENT

Solan Road Accident: सोलन में पावर हाउस रोड पर खाली जगह में कार पार्किंग करते समय महिला का बैलेंस बिगड़ गया और कार सहित महिला 30 फीट नीचे ग्राउंड पर जा गिरी. गनीमत रही कि हादसे में महिला को गंभीर चोट नहीं आई. वहीं, मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई. पढ़िए पूरी खबर...

सोलन में कार एक्सीडेंट
सोलन में कार एक्सीडेंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 8:06 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 8:28 PM IST

सोलन में कार एक्सीडेंट (ETV Bharat)

सोलन: आप सब ने सुना होगा कि सावधानी हटी और दुर्घटना हटी. कुछ ऐसी ही तस्वीर हिमाचल के सोलन से आई है, जहां एक महिला कार को पार्किंग करते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठी और कार सीधे 30 फीट नीचे ग्राउंड पर जा गिरी. दुर्घटना में कार सवार महिला को चोटे आई है. वहीं, यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सोलन शहर के पावर हाउस रोड पर कार एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. इस हादसे में कार सवार एक महिला को चोट आई है. जानकारी के अनुसार सुबह सोलन स्थित पावर हाउस रोड पर महिला अपने दुकान जाने के लिए कार से पहुंची और कार को पार्किंग करने लगी. इस दौरान महिला कार पर अपना कंट्रोल खो बैठी और कार पार्किंग वाली जगह के किनारे 30 फीट नीचे ग्राउंड में जा गिरी.

इस हादसे में कार चालक महिला घायल हो गई, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी. जानकारी के अनुसार घायल महिला का नाम पूनम है. पूनम को कुछ समय पहले ही उसके पति ने यह गाड़ी गिफ्ट की थी. वह काफी समय से गाड़ी चला रही थी. घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीद मोनिका ने बताया कि जब पूनम गाड़ी पार्क कर रही थी, तब यह हादसा हुआ है.

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पहले दूसरी गाड़ी को टक्कर लगती है और बाद में गाड़ी पार्किंग से नीचे पलट जाती है.

पढ़ें: चाचा-भतीजा साथ बैठकर पी रहे थे शराब, बोतल खत्म होने पर गाड़ी चलाकर गए ठेके, सड़क हादसे में हुई मौत

सोलन में कार एक्सीडेंट (ETV Bharat)

सोलन: आप सब ने सुना होगा कि सावधानी हटी और दुर्घटना हटी. कुछ ऐसी ही तस्वीर हिमाचल के सोलन से आई है, जहां एक महिला कार को पार्किंग करते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठी और कार सीधे 30 फीट नीचे ग्राउंड पर जा गिरी. दुर्घटना में कार सवार महिला को चोटे आई है. वहीं, यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सोलन शहर के पावर हाउस रोड पर कार एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. इस हादसे में कार सवार एक महिला को चोट आई है. जानकारी के अनुसार सुबह सोलन स्थित पावर हाउस रोड पर महिला अपने दुकान जाने के लिए कार से पहुंची और कार को पार्किंग करने लगी. इस दौरान महिला कार पर अपना कंट्रोल खो बैठी और कार पार्किंग वाली जगह के किनारे 30 फीट नीचे ग्राउंड में जा गिरी.

इस हादसे में कार चालक महिला घायल हो गई, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी. जानकारी के अनुसार घायल महिला का नाम पूनम है. पूनम को कुछ समय पहले ही उसके पति ने यह गाड़ी गिफ्ट की थी. वह काफी समय से गाड़ी चला रही थी. घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीद मोनिका ने बताया कि जब पूनम गाड़ी पार्क कर रही थी, तब यह हादसा हुआ है.

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पहले दूसरी गाड़ी को टक्कर लगती है और बाद में गाड़ी पार्किंग से नीचे पलट जाती है.

पढ़ें: चाचा-भतीजा साथ बैठकर पी रहे थे शराब, बोतल खत्म होने पर गाड़ी चलाकर गए ठेके, सड़क हादसे में हुई मौत

Last Updated : Jul 8, 2024, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.