नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मामूली विवाद को लेकर लोग हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला भलस्वा डेयरी के मुकुंदपुर इलाके का है. यहां रविवार को पेशे से ऑटो चालक नवाब सिंह डी ब्लॉक में अपनी ऑटो पार्किंग में लगा रहा था. इस दौरान कार सवार वहां पहुंचा. जिसके बाद साइड देने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इस पर कार चालक ने अपनी गाड़ी में रखी लोहे की रॉड निकाली और ऑटो चालक के सिर पर कई बार प्रहार कर दिया. घटना के बाद वह फरार हो गया.
लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस घायल ऑटो चालक को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चेक-अप के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय ऑटो चालक अपने घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. उसके तीन छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ऑटो चालक के परिवार के लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, घटना के कारणों का पता लगा रही पुलिस
मामले में कार्रवाई करते हुए भलस्वा डेयरी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. मृतक के परिजन ने बताया कि आरोपी डी ब्लॉक का ही रहने वाला है, जो कॉमर्शियल वाहन चलाता है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में शख्स को जिंदा जलाने की कोशिश, आग में झुलस कर आरोपी पड़ोसी की मौत