नई दिल्ली: दिल्ली के सागरपुर फ्लाईओवर पर रविवार रात चलती कार में अचानक आग लग गई. युवक ने कार से धधकती आग के बीच से निकल कर अपनी जान बचाई. कार उत्तम नगर की तरफ जा रही थी. युवक कार में अकेला था और खुद ड्राइविंग कर रहा था. कार जैसे ही फ्लाईओवर के पास पहुंच ही रही थी तभी कार से आग की लपटें निकलने लगी इस बीच ड्राइवर की नजर पड़ते ही उसने समझदारी दिखाई और कार को फ्लाईओवर के किनारे रोकी.
लेकिन तब तक आग कार में तेजी से फैलने लगी थी. युवक कार का गेट खोलकर सुरक्षित बाहर निकला और अपनी जान बचाई. यदी कार चालक सूझ-बूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर नहीं निकलता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू: कार में लगी आग से कुछ देर मौके पर अफरातफरी मच गई. आने-जाने वाले वाहनों से और राहगीर एकत्रित हो गए. कार चालक ने पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई. तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग: कार चालक ने बताया कि कार में धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद तेजी से आग फैलने लगी तो उसने तुरंत कार रोकी और गेट खोलकर बाहर निकला, कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. आग लगने का कारण प्रारम्भिक तौर पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही अगलगी की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है. जिसकी मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में गारमेंट की कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का कपड़ा जलकर खाक