ETV Bharat / state

हरियाणा में 1561 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, भिवानी से सबसे ज्यादा तो नांगल चौधरी से सबसे कम प्रत्याशी - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Haryana Assembly Election 2024: इस बार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इस बार हरियाणा में 6 प्रमुख दल चुनावी मैदान में हैं.

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 13, 2024, 7:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस बार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इस बार हरियाणा में 6 प्रमुख दल चुनावी मैदान में हैं. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इनेलो-बीएसपी, जेजेपी और एएसपी गठबंधन में हैं.

1561 उम्मीदवारों ने किया नामांकन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के मुताबिक 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 1561 प्रत्याशियों ने 1747 नामांकन पत्र भरे, जिनकी समीक्षा की गई है. सोमवार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं. राजनीतिक दलों व निर्दलीयों को मिलाकर कुल 1561 उम्मीदवारों ने 1747 नामांकन पत्र भरे हैं. इनमें भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 31 उम्मीदवारों तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

लाडवा से 14 नामांकन: कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से 14-14, नारायणगढ़ में 15, अंबाला कैंट में 16, अंबाला शहर व मुलाना (आरक्षित) से 15-15, सढ़ौरा (आरक्षित) से 11, जगाधरी व यमुनानगर से 16-16, रादौर से 13, लाडवा से 24, शाहबाद (आरक्षित) से 17, थानेसर से 14, पिहोवा से 17, गुहला (आरक्षित) से 20, कलायत से 23, कैथल से 16 और पुंडरी से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा.

असंध से 22 उम्मीदवार मैदान में: इसी प्रकार, नीलोखेड़ी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से 23, इंद्री से 10, करनाल से 17, घरौंडा से 12, असंध से 22, पानीपत ग्रामीण से 16, पानीपत शहरी से 17, इसराना (आरक्षित) से 13, समालखा से 12, गन्नौर से 15, राई से 18, खरखौदा (आरक्षित) से 15, सोनीपत से 16, गोहाना से 18, बरौदा से 11, जुलाना से 16, सफीदों से 22, जींद से 21, उचाना कलां से 30 और नरवाना (आरक्षित) से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.

आदमपुर से 18 नामांकन: पंकज अग्रवाल ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र से 17, फतेहाबाद से 27, रतिया (आरक्षित) से 18, कालांवाली (आरक्षित) से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसके अलावा डबवाली से 20, रानियां से 23, सिरसा से 18, ऐलनाबाद से 14, आदमपुर से 18, उकलाना (आरक्षित) से 11, नारनौंद से 25, हांसी से 23, बरवाला से 14, हिसार से 26, नलवा से 25, लोहारू से 18, बाढड़ा से 19, दादरी से 23 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

गढ़ी सांपला किलोई से 12 नामांकन : तोशाम से 22 और बवानी खेडा (आरक्षित) से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. महम विधानसभा क्षेत्र से 24, गढी-सांपला- कलोई से 12, रोहतक से 21, कलानौर (आरक्षित) से 15, बहादुरगढ़ से 19, बादली से 10, झज्जर (आरक्षित) से 13, बेरी से 15, अटेली से 14, महेंद्रगढ़ से 21, नारनौल से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

16 सितंबर तक वापस ले सकते हैं नामांकन: ऐसे ही बावल आरक्षित से 13, कोसली से 23, रेवाड़ी से 17, पटौदी (आरक्षित) से 12, बादशाहपुर से 19, गुरुग्राम व सोहना से 24-24, नूंह से 11, फिरोजपुर झिरका से 13, पुन्हाना से 11, हथीन से 13, होडल (आरक्षित) से 18, पलवल से 16, पृथला से 19, फरीदाबाद एनआईटी से 16, बडखल से 15, बल्लवगढ़ से 11, फरीदाबाद से 12 तथा तिगांव से 15 उम्मीवारों ने अपने-अपने नामांकन भरे हैं. पंकज अग्रवाल ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा है. वो उम्मीदवार 16 सितंबर 2024 तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

16 सितंबर के बाद जारी होगी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट: उसके बाद प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों से लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी. उसी दिन सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित भी किए जाएंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 में 1351 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में ये संख्या 961 उम्मीदवारों की थी.

ये भी पढ़ें- नामांकन के आखिरी दिन गठबंधन की राजनीति में भी दिखी हलचल, 90 प्रत्याशियों के साथ अकेले चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी - last day of nomination

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 लोगों की सूची में सोनिया, राहुल गांधी समेत इन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल - Haryana Assembly Election 2024

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस बार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इस बार हरियाणा में 6 प्रमुख दल चुनावी मैदान में हैं. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इनेलो-बीएसपी, जेजेपी और एएसपी गठबंधन में हैं.

1561 उम्मीदवारों ने किया नामांकन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के मुताबिक 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 1561 प्रत्याशियों ने 1747 नामांकन पत्र भरे, जिनकी समीक्षा की गई है. सोमवार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं. राजनीतिक दलों व निर्दलीयों को मिलाकर कुल 1561 उम्मीदवारों ने 1747 नामांकन पत्र भरे हैं. इनमें भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 31 उम्मीदवारों तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

लाडवा से 14 नामांकन: कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से 14-14, नारायणगढ़ में 15, अंबाला कैंट में 16, अंबाला शहर व मुलाना (आरक्षित) से 15-15, सढ़ौरा (आरक्षित) से 11, जगाधरी व यमुनानगर से 16-16, रादौर से 13, लाडवा से 24, शाहबाद (आरक्षित) से 17, थानेसर से 14, पिहोवा से 17, गुहला (आरक्षित) से 20, कलायत से 23, कैथल से 16 और पुंडरी से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा.

असंध से 22 उम्मीदवार मैदान में: इसी प्रकार, नीलोखेड़ी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से 23, इंद्री से 10, करनाल से 17, घरौंडा से 12, असंध से 22, पानीपत ग्रामीण से 16, पानीपत शहरी से 17, इसराना (आरक्षित) से 13, समालखा से 12, गन्नौर से 15, राई से 18, खरखौदा (आरक्षित) से 15, सोनीपत से 16, गोहाना से 18, बरौदा से 11, जुलाना से 16, सफीदों से 22, जींद से 21, उचाना कलां से 30 और नरवाना (आरक्षित) से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.

आदमपुर से 18 नामांकन: पंकज अग्रवाल ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र से 17, फतेहाबाद से 27, रतिया (आरक्षित) से 18, कालांवाली (आरक्षित) से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसके अलावा डबवाली से 20, रानियां से 23, सिरसा से 18, ऐलनाबाद से 14, आदमपुर से 18, उकलाना (आरक्षित) से 11, नारनौंद से 25, हांसी से 23, बरवाला से 14, हिसार से 26, नलवा से 25, लोहारू से 18, बाढड़ा से 19, दादरी से 23 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

गढ़ी सांपला किलोई से 12 नामांकन : तोशाम से 22 और बवानी खेडा (आरक्षित) से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. महम विधानसभा क्षेत्र से 24, गढी-सांपला- कलोई से 12, रोहतक से 21, कलानौर (आरक्षित) से 15, बहादुरगढ़ से 19, बादली से 10, झज्जर (आरक्षित) से 13, बेरी से 15, अटेली से 14, महेंद्रगढ़ से 21, नारनौल से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

16 सितंबर तक वापस ले सकते हैं नामांकन: ऐसे ही बावल आरक्षित से 13, कोसली से 23, रेवाड़ी से 17, पटौदी (आरक्षित) से 12, बादशाहपुर से 19, गुरुग्राम व सोहना से 24-24, नूंह से 11, फिरोजपुर झिरका से 13, पुन्हाना से 11, हथीन से 13, होडल (आरक्षित) से 18, पलवल से 16, पृथला से 19, फरीदाबाद एनआईटी से 16, बडखल से 15, बल्लवगढ़ से 11, फरीदाबाद से 12 तथा तिगांव से 15 उम्मीवारों ने अपने-अपने नामांकन भरे हैं. पंकज अग्रवाल ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा है. वो उम्मीदवार 16 सितंबर 2024 तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

16 सितंबर के बाद जारी होगी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट: उसके बाद प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों से लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी. उसी दिन सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित भी किए जाएंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 में 1351 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में ये संख्या 961 उम्मीदवारों की थी.

ये भी पढ़ें- नामांकन के आखिरी दिन गठबंधन की राजनीति में भी दिखी हलचल, 90 प्रत्याशियों के साथ अकेले चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी - last day of nomination

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 लोगों की सूची में सोनिया, राहुल गांधी समेत इन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल - Haryana Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.