ETV Bharat / state

वन रक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट, मैदान में दौड़ रहे अभ्यर्थी की मौत - FOREST GUARD RECRUITMENT

कांकेर में वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट चल रहा है. इस दौरान दौड़ते हुए एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा.

FOREST GUARD RECRUITMENT
वन रक्षक भर्ती (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 1:23 PM IST

कांकेर: शहर के सैनिक ग्राउंड में वन रक्षक भर्ती के लीए फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. प्रदेशभर के युवा फिजिकल टेस्ट देने दूर दूर से पहुंच रहे हैं. इसी दौरान एक अभ्यर्थी सुबह 8 बजे 200 मीटर दौड़ के लिए मैदान में उतरा. लेकिन लगभग 50 मीटर दौड़ने के बाद युवक अचानक बेहोश होकर मैदान में गिर पड़ा.

वन रक्षक भर्ती के फिजिकल के दौरान बेहोश हुआ युवक: ग्राउंड में मौजूद वन रक्षक भर्ती आयोजित करने वाले अधिकारी कर्मचारियों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक का नाम महेंद्र कुमार है. जो नरहरपुर कसवाही गांव से वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट देने आया था.

कांकेर में वन रक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान युवक की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर पुलिस कर रही जांच: कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली थी. नगर सैनिक ग्राउंड में वन रक्षक भर्ती चल रही है. इस दौरान नरहरपुर के एक युवक की फिजिकल टेस्ट के दौरान मौत हो गई. मर्ग कायम किया गया है. पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. जांच के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा.

वन रक्षक भर्ती: चार दिसंबर से वन रक्षक भर्ती के लिए प्रदेशभर में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट देने के लिए अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि वन रक्षक के 120 पदों पर भर्ती के लिए 29000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.

पिकनिक मनाकर आ रहे थे 25 लोग, पलट गई गाड़ी, बच्चे की मौत, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक स्कूली छात्र की मौत, दूसरा गंभीर
दुर्ग सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कांकेर: शहर के सैनिक ग्राउंड में वन रक्षक भर्ती के लीए फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. प्रदेशभर के युवा फिजिकल टेस्ट देने दूर दूर से पहुंच रहे हैं. इसी दौरान एक अभ्यर्थी सुबह 8 बजे 200 मीटर दौड़ के लिए मैदान में उतरा. लेकिन लगभग 50 मीटर दौड़ने के बाद युवक अचानक बेहोश होकर मैदान में गिर पड़ा.

वन रक्षक भर्ती के फिजिकल के दौरान बेहोश हुआ युवक: ग्राउंड में मौजूद वन रक्षक भर्ती आयोजित करने वाले अधिकारी कर्मचारियों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक का नाम महेंद्र कुमार है. जो नरहरपुर कसवाही गांव से वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट देने आया था.

कांकेर में वन रक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान युवक की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर पुलिस कर रही जांच: कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली थी. नगर सैनिक ग्राउंड में वन रक्षक भर्ती चल रही है. इस दौरान नरहरपुर के एक युवक की फिजिकल टेस्ट के दौरान मौत हो गई. मर्ग कायम किया गया है. पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. जांच के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा.

वन रक्षक भर्ती: चार दिसंबर से वन रक्षक भर्ती के लिए प्रदेशभर में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट देने के लिए अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि वन रक्षक के 120 पदों पर भर्ती के लिए 29000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.

पिकनिक मनाकर आ रहे थे 25 लोग, पलट गई गाड़ी, बच्चे की मौत, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक स्कूली छात्र की मौत, दूसरा गंभीर
दुर्ग सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.