सिरसा: टिकट वितरण के बाद से बीजेपी में बगावत और इस्तीफे का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब रणजीत चौटाला ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. रानियां विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद उन्होंने ये फैसला किया. रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लडूंगा. रणजीत चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया.
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर रणजीत चौटाला ने दिया इस्तीफा: उन्होंने कहा कि मैं रोड शो दिखाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करूंगा. भले ही किसी दूसरी पार्टी से लडूं या आजाद उम्मीदवार के तौर पर, लेकिन मैं चुनाव जरूर लडूंगा.
चुनाव लड़ने की कही बात: बता दें कि साल 2019 का विधानसभा चुनाव रणजीत चौटाला ने रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय लड़ा था. उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की थी और बीजेपी को समर्थन दिया था. बीजेपी ने उन्हें बिजली मंत्रालय दिया था. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने रणजीत चौटाला को पार्टी में शामिल कराया और हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. जहां कांग्रेस उम्मीदवार जेपी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ये नेता भी दे चुके इस्तीफा: इनसे पहले फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. वो टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. इनके अलावा भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने भी पार्टी के सभी पदों से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. सीमा भी टिकट कटने से पार्टी से नाराज थी. टिकट कटने से नाराज कर्णदेव कंबोज भी बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं.