ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जल्द बनेगा मेडिकल बोर्ड, गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों को दिया जाएगा VRS - Uttarakhand Medical board - UTTARAKHAND MEDICAL BOARD

Uttarakhand Medical board, Cabinet Minister Dhan Singh Rawat उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जल्द मेडिकल बोर्ड बनाया जाएगा. प्रदेश के अस्पतालो पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों को वीआरएस दिया जाएगा.

Etv Bharat
उत्तराखंड में गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों को दिया जाएगा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 30, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 5:14 PM IST

उत्तराखंड में गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों को दिया जाएगा (Etv Bharat)

नैनीताल: प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत अपने दो दिवसीय दौरे के तहत नैनीताल में रहे. इस दौरान धन सिंह रावत ने नैनीताल में जिले भर के विभागीय अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा स्थानांतरण के लिए मेडिकल लगाने वाले शिक्षकों का परीक्षण राज्यस्तरीय चिकित्सा बोर्ड से होगा. शिक्षक वास्तव में गंभीर रूप से बीमार होंगे तो उनको जबरन रिटायर किया जाएगा.

दूसरी ओर, प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर सात हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ हो गई है. मंत्री ने कहा इस साल 500 चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी. सरकारी अस्पतालों में अब भर्ती होने या रेफर वाले अस्पताल में एक ही पर्ची काम आएगी. देर रात तक नैनीताल क्लब में आयोजित मैराथन बैठक में कैबिनेट मंत्री घन सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. धन सिंह रावत ने कहा अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा. इससे वह डिजिटल माध्यम से किसी भी दिन अस्पताल की व्यवस्थाओं समेत अन्य गतिविधियों का निरीक्षण कर सकते हैं.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले को 54 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं.उन्होंने सीएमओ को अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, हर दिन बेड सीट बदलने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा हर अस्पताल के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग में अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी अंकित हो, जिससे मरीजों को सुविधाओ की जानकारी मिलेगी. बैठक में विधायक सरिता आर्य ने बेतालघाट में शिक्षकों की कमी दूर करने का अनुरोध किया. साथ ही बेतालघाट क्षेत्र में आग की चपेट में आए विद्यालय के बारे में जानकरी दी.

गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों को दिया जाएगा वीआरएस: नैनीताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा अस्पतालों में डाक्टरों व विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा रहा है. अक्सर तबादले व अवकाश के लिए फर्जी मेडिकल प्रस्तुत किए जाते हैं. ऐस में अब मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. गंभीर रोगों से ग्रसित कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया जाएगा. सहकारिता विभाग को डिफाल्टर लोगों को नोटिस जारी कर उनकी जानकारी अखबारों में प्रकाशित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया पहली जुलाई को शासन स्तर पर बैठक तय है जिसमे काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों के तबादलों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा हर विश्विद्यालय व राजकीय महाविद्यालय में नैक का मूल्यांकन अनिवार्य किया गया है.

पढे़ं- नियम तोड़ने वालों के खिलाफ PCB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 महीने में 300 से ज्यादा को दिए नोटिस - Pollution Control Board Notice



उत्तराखंड में गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों को दिया जाएगा (Etv Bharat)

नैनीताल: प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत अपने दो दिवसीय दौरे के तहत नैनीताल में रहे. इस दौरान धन सिंह रावत ने नैनीताल में जिले भर के विभागीय अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा स्थानांतरण के लिए मेडिकल लगाने वाले शिक्षकों का परीक्षण राज्यस्तरीय चिकित्सा बोर्ड से होगा. शिक्षक वास्तव में गंभीर रूप से बीमार होंगे तो उनको जबरन रिटायर किया जाएगा.

दूसरी ओर, प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर सात हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ हो गई है. मंत्री ने कहा इस साल 500 चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी. सरकारी अस्पतालों में अब भर्ती होने या रेफर वाले अस्पताल में एक ही पर्ची काम आएगी. देर रात तक नैनीताल क्लब में आयोजित मैराथन बैठक में कैबिनेट मंत्री घन सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. धन सिंह रावत ने कहा अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा. इससे वह डिजिटल माध्यम से किसी भी दिन अस्पताल की व्यवस्थाओं समेत अन्य गतिविधियों का निरीक्षण कर सकते हैं.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले को 54 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं.उन्होंने सीएमओ को अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, हर दिन बेड सीट बदलने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा हर अस्पताल के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग में अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी अंकित हो, जिससे मरीजों को सुविधाओ की जानकारी मिलेगी. बैठक में विधायक सरिता आर्य ने बेतालघाट में शिक्षकों की कमी दूर करने का अनुरोध किया. साथ ही बेतालघाट क्षेत्र में आग की चपेट में आए विद्यालय के बारे में जानकरी दी.

गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों को दिया जाएगा वीआरएस: नैनीताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा अस्पतालों में डाक्टरों व विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा रहा है. अक्सर तबादले व अवकाश के लिए फर्जी मेडिकल प्रस्तुत किए जाते हैं. ऐस में अब मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. गंभीर रोगों से ग्रसित कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया जाएगा. सहकारिता विभाग को डिफाल्टर लोगों को नोटिस जारी कर उनकी जानकारी अखबारों में प्रकाशित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया पहली जुलाई को शासन स्तर पर बैठक तय है जिसमे काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों के तबादलों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा हर विश्विद्यालय व राजकीय महाविद्यालय में नैक का मूल्यांकन अनिवार्य किया गया है.

पढे़ं- नियम तोड़ने वालों के खिलाफ PCB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 महीने में 300 से ज्यादा को दिए नोटिस - Pollution Control Board Notice



Last Updated : Jun 30, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.