कोटा. मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का गजट नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया. इसके बाद यह कानून लागू हो गया है. इसको लेकर देश भर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कोटा में आतिशबाजी कर जश्न मनाया.
मंच के संभाग संयोजक इरशाद अली की अगुवाई में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने गोविंद नगर चौराहे पर आतिशबाजी कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. इस अवसर पर इरशाद अली ने कहा कि कुछ लोग इस कानून की गलत व्याख्या कर मुसलमानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह कानून भारत में शरणार्थी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्संख्यक समुदाय के लोगों को नागरिकता देता है. किसी की नागरिकता छीनता नहीं है.
पढ़ें : CAA Notification : जोधपुर में जश्न का माहौल, पाक विस्थापित हिंदू बोले- आज हमारे लिए दीवाली है
वैसे भी भारत का मुसलमान इसी मिट्टी में पैदा हुआ है और इसी में दफन होगा. उसे कोई देश से बाहर नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जब सीरिया, सोमालिया, इराक और अफगानिस्तान से पीड़ित लोग अमेरिका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, स्वीडन, आस्ट्रेलिया जैसे देशों में शरण लेते हैं तो वहां उन्हें सभी सुविधाएं मिलती हैं. ऐसे में भारत में यदि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्संख्यक समुदाय के लोगों को नागरिकता मिलती है तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. वहीं, इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला महामंत्री मुन्ना खान, मंडल अध्यक्ष सफी अहमद, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला सहसंयोजक निजामुद्दीन अब्बासी सहित कई लोग मौजूद थे.