ETV Bharat / state

नोएडा में बैंक एजेंट बनकर बिजनेसमैन से 2 करोड़ की ठगी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - noida 2 crore fraud case

FRAUD CASE in Noida: नोएडा के रियल एस्टेट बिजनेसमैन से एक ठग ने बैंक एजेंट बनकर 2.1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

नोएडा में बिजनेसमैन से 2 करोड़ की ठगी
नोएडा में बिजनेसमैन से 2 करोड़ की ठगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2024, 8:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बिजनेसमैन से एक ठग ने बैंक एजेंट बनकर 2.1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित से ठग बोला उनकी फर्म केनरा और पंजाब बैंक द्वारा नीलामी संपत्ति खरीदती है. पीड़ित झांसे में आने के बाद पहले 20 लाख, फिर 1.30 करोड़, उसके बाद 51 लाख रुपये बैंक के नीलामी खाते में ट्रांसफर कर दिया. ठग 40 से 45 दिन में रकम डबल करने की बात बोले थे. अब पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तो सेक्टर 113 थाने में ठग के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. साथ ही पुलिस मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.

थाने पर दर्ज एफआईआर में रियल एस्टेट बिजनेसमैन वरुण गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी का ऑफिस सेक्टर 73 में है. 2022 में बलराम कुमार झा और निजी फर्म के कुछ कर्मचारी हमसे मिलने आए. ठगों ने खुद को तीन बैंकों का एजेंट बताया और बोला कि जितनी बैंक द्वारा संपत्ति नीलामी की जाती है, उनकी फर्म ही खरीदती है. इसमें अगर आप साझेदारी करेंगे तो मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा.

पीड़ित झांसे में आने के बाद दिसंबर 2023 में केनरा बैंक नीलामी खाते में रुपये भेज दिया. तीन किस्तों में पीड़ित ने दो करोड़ एक लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर किया. उसे 40 से 45 दिन में रुपये देने की बात कही गई. पीड़ित ने रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो बलराम ने वाट्सएप पर एक स्क्रीन शॉट भेजा, जिसमें लिखा था रुपये वापस पीड़ित के खाते में भेज दिया गया है. कुछ दिन बाद ठग ने पीड़ित को चेक दिया वो भी बाउंस हो गया. तब जाकर पीड़ित ने सेक्टर 113 थाने में ठगों के खिलाफ शिकायत दी.

पुलिस से नहीं मिली मदद: आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में समझौता करने की बात बोली, लेकिन पीड़ित मुकदमा दर्ज करने की जिद्द पर अड़े रहे. कुछ घंटे बाद आरोपी बलराम को पुलिस ने थाने से जमानत दे दी. पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तो थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामले में टीम गठित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बिजनेसमैन से एक ठग ने बैंक एजेंट बनकर 2.1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित से ठग बोला उनकी फर्म केनरा और पंजाब बैंक द्वारा नीलामी संपत्ति खरीदती है. पीड़ित झांसे में आने के बाद पहले 20 लाख, फिर 1.30 करोड़, उसके बाद 51 लाख रुपये बैंक के नीलामी खाते में ट्रांसफर कर दिया. ठग 40 से 45 दिन में रकम डबल करने की बात बोले थे. अब पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तो सेक्टर 113 थाने में ठग के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. साथ ही पुलिस मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.

थाने पर दर्ज एफआईआर में रियल एस्टेट बिजनेसमैन वरुण गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी का ऑफिस सेक्टर 73 में है. 2022 में बलराम कुमार झा और निजी फर्म के कुछ कर्मचारी हमसे मिलने आए. ठगों ने खुद को तीन बैंकों का एजेंट बताया और बोला कि जितनी बैंक द्वारा संपत्ति नीलामी की जाती है, उनकी फर्म ही खरीदती है. इसमें अगर आप साझेदारी करेंगे तो मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा.

पीड़ित झांसे में आने के बाद दिसंबर 2023 में केनरा बैंक नीलामी खाते में रुपये भेज दिया. तीन किस्तों में पीड़ित ने दो करोड़ एक लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर किया. उसे 40 से 45 दिन में रुपये देने की बात कही गई. पीड़ित ने रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो बलराम ने वाट्सएप पर एक स्क्रीन शॉट भेजा, जिसमें लिखा था रुपये वापस पीड़ित के खाते में भेज दिया गया है. कुछ दिन बाद ठग ने पीड़ित को चेक दिया वो भी बाउंस हो गया. तब जाकर पीड़ित ने सेक्टर 113 थाने में ठगों के खिलाफ शिकायत दी.

पुलिस से नहीं मिली मदद: आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में समझौता करने की बात बोली, लेकिन पीड़ित मुकदमा दर्ज करने की जिद्द पर अड़े रहे. कुछ घंटे बाद आरोपी बलराम को पुलिस ने थाने से जमानत दे दी. पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तो थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामले में टीम गठित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.