ETV Bharat / state

बिजनेसमैन के बेटे ने ममेरे भाई संग मिलकर ऐसे रची झूठी लूट की साजिश, ट्रॉली बैग में 75 लाख रुपए लेकर गया था भांजा - Loot of 75 Lakhs From Businessman - LOOT OF 75 LAKHS FROM BUSINESSMAN

Businessman Son Faked Loot जयपुर में बिजनेसमैन के घर से 75 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. चोरी की झूठी साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि बिजनेसमैन का नाबालिग बेटा और भांजा निकला. पढ़िए पूरी कहानी...

बिजनेसमैन के घर से 75 लाख रुपए की लूट
बिजनेसमैन के घर से 75 लाख रुपए की लूट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Jun 25, 2024, 10:26 AM IST

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके में बिजनेसमैन के घर से हुई 75 लाख रुपए की लूट की वारदात झूठी कहानी निकली. बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे ने आलीशान लाइफ स्टाइल के लिए ममेरे भाई के साथ मिलकर लूट की झूठी साजिश रची थी. बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे ने सोमवार शाम को 5:30 बजे घर से 75 लाख रुपए लूट की सूचना पुलिस को दी थी, जबकि बिजनेसमैन का भांजा सोमवार शाम 4 बजे ही साजिश के तहत रुपयों से भरा ट्रॉली बैग लेकर चला गया था. पुलिस ने सोमवार रात को रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया है. रुपए लेकर जाने वाले बिजनेसमैन के भांजे से पूछताछ की जा रही है.

आलीशान लाइफ जीने के लिए लूट की झूठी कहानी : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि सोमवार शाम को करीब 5:30 बजे सूचना मिली थी कि विधायकपुरी क्षेत्र में गौतम टावर के चौथी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट से 75 लाख रुपए की लूट हो गई है. तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर गहनता से जांच पड़ताल की गई. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि लूट की वारदात झूठी है. पुलिस ने सूचनाकर्ता और बिजनेसमैन के रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की. पूछताछ करने पर पता चला कि यह सिर्फ बनावटी कहानी थी. सूचना देने वाला लड़का और उसके ममेरे भाई ने आलीशान लाइफ जीने के लिए लूट की झूठी कहानी रची थी.

पढ़ें. पिस्तौल की नोक पर व्यवसायी के बेटे को बंधक बनाकर 75 लाख की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बिजनेसमैन का बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ता है : बिजनेसमैन संतोष पूनिया के नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर 75 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने करीब 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया. बिजनेसमैन के 17 वर्षीय बेटे ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची थी. दोनों को ऑनलाइन जुआ खेलने की लत भी बताई जा रही है. आलीशान लाइफ स्टाइल के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी. ऐसे में दोनों ने मिलकर लूट की कहानी रची और रुपयों से भरा बैग घर से गायब कर दिया. इसके बाद बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे ने पुलिस को सूचना दी कि तीन बदमाश फ्लैट पर आए और हथियार दिखाकर अंदर घुस गए. बदमाशों ने आलमारी से 75 लाख रुपए लूट लिया और रुपयों से भरा बैग बालकनी से नीचे फेंक दिया. इसके बाद सीढ़ियों से नीचे उतरकर बैग को कार में रखकर फरार हो गए. बिजनेसमैन का बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ता है. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया.

लिफ्ट से ट्रॉली बैग लेकर जाता दिखा युवक : पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, तो एक युवक कार से आता है और फिर लिफ्ट से ट्रॉली बैग लेकर आराम से जाता हुआ नजर आ रहा था. पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे से गहन पूछताछ की गई. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी. रुपयों का बैग लेकर जाने वाले लड़के ने अपने मामा बिजनेसमैन संतोष पूनिया को फोन करके कहा था कि श्रीनगर घूमने के लिए जा रहा हूं, जिसके लिए ट्रॉली बैग की जरूरत है. बिजनेसमैन ने ही अपने फ्लैट से ट्रॉली बैग लेकर आने के लिए कहा था. इसके बाद वो फ्लैट पर पहुंचा और ट्रॉली बैग लेकर चला गया. फिलहाल इस मामले में बिजनेसमैन की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके में बिजनेसमैन के घर से हुई 75 लाख रुपए की लूट की वारदात झूठी कहानी निकली. बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे ने आलीशान लाइफ स्टाइल के लिए ममेरे भाई के साथ मिलकर लूट की झूठी साजिश रची थी. बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे ने सोमवार शाम को 5:30 बजे घर से 75 लाख रुपए लूट की सूचना पुलिस को दी थी, जबकि बिजनेसमैन का भांजा सोमवार शाम 4 बजे ही साजिश के तहत रुपयों से भरा ट्रॉली बैग लेकर चला गया था. पुलिस ने सोमवार रात को रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया है. रुपए लेकर जाने वाले बिजनेसमैन के भांजे से पूछताछ की जा रही है.

आलीशान लाइफ जीने के लिए लूट की झूठी कहानी : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि सोमवार शाम को करीब 5:30 बजे सूचना मिली थी कि विधायकपुरी क्षेत्र में गौतम टावर के चौथी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट से 75 लाख रुपए की लूट हो गई है. तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर गहनता से जांच पड़ताल की गई. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि लूट की वारदात झूठी है. पुलिस ने सूचनाकर्ता और बिजनेसमैन के रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की. पूछताछ करने पर पता चला कि यह सिर्फ बनावटी कहानी थी. सूचना देने वाला लड़का और उसके ममेरे भाई ने आलीशान लाइफ जीने के लिए लूट की झूठी कहानी रची थी.

पढ़ें. पिस्तौल की नोक पर व्यवसायी के बेटे को बंधक बनाकर 75 लाख की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बिजनेसमैन का बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ता है : बिजनेसमैन संतोष पूनिया के नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर 75 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने करीब 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया. बिजनेसमैन के 17 वर्षीय बेटे ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची थी. दोनों को ऑनलाइन जुआ खेलने की लत भी बताई जा रही है. आलीशान लाइफ स्टाइल के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी. ऐसे में दोनों ने मिलकर लूट की कहानी रची और रुपयों से भरा बैग घर से गायब कर दिया. इसके बाद बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे ने पुलिस को सूचना दी कि तीन बदमाश फ्लैट पर आए और हथियार दिखाकर अंदर घुस गए. बदमाशों ने आलमारी से 75 लाख रुपए लूट लिया और रुपयों से भरा बैग बालकनी से नीचे फेंक दिया. इसके बाद सीढ़ियों से नीचे उतरकर बैग को कार में रखकर फरार हो गए. बिजनेसमैन का बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ता है. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया.

लिफ्ट से ट्रॉली बैग लेकर जाता दिखा युवक : पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, तो एक युवक कार से आता है और फिर लिफ्ट से ट्रॉली बैग लेकर आराम से जाता हुआ नजर आ रहा था. पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर बिजनेसमैन के नाबालिग बेटे से गहन पूछताछ की गई. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी. रुपयों का बैग लेकर जाने वाले लड़के ने अपने मामा बिजनेसमैन संतोष पूनिया को फोन करके कहा था कि श्रीनगर घूमने के लिए जा रहा हूं, जिसके लिए ट्रॉली बैग की जरूरत है. बिजनेसमैन ने ही अपने फ्लैट से ट्रॉली बैग लेकर आने के लिए कहा था. इसके बाद वो फ्लैट पर पहुंचा और ट्रॉली बैग लेकर चला गया. फिलहाल इस मामले में बिजनेसमैन की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है.

Last Updated : Jun 25, 2024, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.