बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर निंबोला थाना पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला. चोरी के शक में पुलिस ने महिला को बेरहमी से पीटा. पुलिस ने कबाड़ बीनने वाली महिला को चोरी के शक में हिरासत में लिया और थाने में उसके साथ बर्बरता की गई. निंबोला थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है. पिटाई से महिला गंभीर रूप घायल हो गई. महिला से खड़े तक होते नहीं बन रहा है. पिटाई के फोटो देखकर बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी दहल गए.
पीड़ित महिला को लेकर ग्रामीण मिलने पहुंचे सांसद से
पीड़ित महिला को लेकर उसके परिजन ग्रामीणों के साथ स्थानीय बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों ने पीड़ित को न्याय दिलाने सहित दोषी पुलिसकर्मी पर उचित कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित महिला की आपबीती सुनने के बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इंदौर आईजी को घटना से अवगत कराया. साथ ही इस मामले की जांच की मांग उठाई. बता दें कि बीते दिनों निंबोला थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई थी. इस मामले में निंबोला थाना पुलिस ने शक के आधार पर कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया था. उनसे चोरी के संबंध में पूछताछ की गई.
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने आईजी से की पुलिस की शिकायत
पुलिस ने छोटा बोरगांव निवासी एक महिला को भी हिरासत में लिया. आरोप है कि निंबोला थाना में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी ने महिला के साथ अमानवीय बर्ताव किया. उसके साथ मारपीट की गई, उसे धमकाया गया. इस घटनाक्रम में महिला बुरी तरह घायल हुई है. इसके बाद बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं सहित परिजन सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा "महिलाओं ने निंबोला पुलिस की शिकायत की है, मैंने इस मामले इंदौर आईजी से चर्चा की है."
ये खबरें भी पढ़ें... सीहोर में कट्टा लहराते बदमाशों ने मेडिकल संचालक के साथ की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप |
एसपी स्तर की महिला को जांच अधिकारी बनाया
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा "मैं पीड़ित को न्याय दिलाकर रहूंगा, सजा देने का काम पुलिस का नहीं है. पुलिस को ऐसा कृत्य नहीं करना चाहिए. यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में सीएम से भी बात करूंगा. एसपी को भी अवगत कराया गया है." वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने कहा "चोरी की घटना के विवेचना में कुछ संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया था. महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर लगाए हैं. मामले में खरगोन रेंज आईजी ने पुलिस अधीक्षक स्तर की महिला अधिकारी वर्षा सोलंकी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है, वह जांच के लिए पहुंची हैं, मामलें की जांच जारी है."