ETV Bharat / state

बुरहानपुर में चायनीज मांझा का स्टॉक कहां छिपा, चप्पा-चप्पा छान रही पुलिस - CAMPAIGN AGAINST CHINESE MANJHA

बुरहानपुर में चायनीज मांझा के खिलाफ पुलिस का अभियान शुरू हो गया है. मंगलवार को कई दुकानों में तलाशी अभियान चलाया गया.

campaign against Chinese Manjha
बुरहानपुर में चायनीज मांझा के खिलाफ पुलिस का अभियान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 3:22 PM IST

बुरहानपुर : मकर संक्रांति पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही पतंगों के बाजार भी सज चुके हैं. ऐसे में कलेक्टर भव्या मित्तल ने बाजारों में चायनीज मांझा की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. पतंगबाजी में चायना मांझा का इस्तेमाल करने वालों व इसे बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों की पतंग दुकानों की सर्चिंग के निर्देश दिए हैं.

पतंग की दुकानों में सर्चिंग, जागरुकता भी

पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. पतंग दुकानदारों सहित पतंगबाजी के शौकीन लोगों को सख्त हिदायत दी गई है. यदि फिर भी चायनीज मांझा बेचते या इससे पतंगबाजी करते पाए गए तो सख्त एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि अधिकांश उड़ती पतंग की डोर चायनीज वैरायटी की है. ये आसमान में परिदों और जमीन पर लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है. ये चायनीज मांझा कई बार राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनती हैं. इस मांझा से लोगों की गर्दन कटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे कई पक्षी जान गवां चुके हैं.

चायनीज मांझा की तलाश में पुलिस दुकानों पर पहुंची (ETV BHARAT)
campaign against Chinese Manjha
चायनीज मांझा इस्तेमाल नहीं करने की नसीहत देती पुलिस (ETV BHARAT)

चायनीज मांझा इस्तेमाल किया तो कड़ी कार्रवाई

बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने जनता से अपील की है "कोई भी व्यक्ति चायनीज मांझा ऑनलाइन ना मंगाए. ना ही इसका इस्तेमाल करें. यदि कोई दुकानदार चायनीज मांझा बेचते पाया जाएगा तो जेल की हवा खानी पड़ेगी." वहीं, कांग्रेस नेता अजय उदासीन ने बताया "गली मोहल्लों में दुकानदारों के पास बीते माह पहले ही चायनीज वैरायटी का मांझा पहुंच चुका है. दुकानदारों ने चायनीज मांझा का स्टॉक कर रखा है. बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन की टीम चायनीज मांझा के स्टॉक को नहीं खोज पा रही है."

बुरहानपुर : मकर संक्रांति पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही पतंगों के बाजार भी सज चुके हैं. ऐसे में कलेक्टर भव्या मित्तल ने बाजारों में चायनीज मांझा की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. पतंगबाजी में चायना मांझा का इस्तेमाल करने वालों व इसे बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों की पतंग दुकानों की सर्चिंग के निर्देश दिए हैं.

पतंग की दुकानों में सर्चिंग, जागरुकता भी

पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. पतंग दुकानदारों सहित पतंगबाजी के शौकीन लोगों को सख्त हिदायत दी गई है. यदि फिर भी चायनीज मांझा बेचते या इससे पतंगबाजी करते पाए गए तो सख्त एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि अधिकांश उड़ती पतंग की डोर चायनीज वैरायटी की है. ये आसमान में परिदों और जमीन पर लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है. ये चायनीज मांझा कई बार राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनती हैं. इस मांझा से लोगों की गर्दन कटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे कई पक्षी जान गवां चुके हैं.

चायनीज मांझा की तलाश में पुलिस दुकानों पर पहुंची (ETV BHARAT)
campaign against Chinese Manjha
चायनीज मांझा इस्तेमाल नहीं करने की नसीहत देती पुलिस (ETV BHARAT)

चायनीज मांझा इस्तेमाल किया तो कड़ी कार्रवाई

बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने जनता से अपील की है "कोई भी व्यक्ति चायनीज मांझा ऑनलाइन ना मंगाए. ना ही इसका इस्तेमाल करें. यदि कोई दुकानदार चायनीज मांझा बेचते पाया जाएगा तो जेल की हवा खानी पड़ेगी." वहीं, कांग्रेस नेता अजय उदासीन ने बताया "गली मोहल्लों में दुकानदारों के पास बीते माह पहले ही चायनीज वैरायटी का मांझा पहुंच चुका है. दुकानदारों ने चायनीज मांझा का स्टॉक कर रखा है. बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन की टीम चायनीज मांझा के स्टॉक को नहीं खोज पा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.