बुरहानपुर। बीते दिनों मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग्स गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ था, इसमें कई लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद बुरहानपुर निगम प्रशासन ने भी सबक लिया है. निगम प्रशासन ने 7 एजेंसियों को नोटिस देकर तीन दिन मे अवैध होर्डिंग्स हटाने का अल्टीमेटम दिया है. नगर निगम राजस्व प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि ''निगम आयुक्त के निर्देश पर 7 एजेंसियों को नोटिस दिया है, इसमे 3 तीन में अवैध होर्डिंग्स हटाने को कहा गया है. यदि वे 3 दिन में होर्डिंग्स नहीं हटाते हैं तो निगम का अमला होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई करेगा.''
तीन दिन में होर्डिंग्स हटाने के आदेश
मुंबई के घाटकोपर में हुए होर्डिंग्स गिरने की घटना के बाद बुरहानपुर शहर में लगे होर्डिंग्स का रियलिटी चेक किया, जिसमें शहर में लगे होर्डिंग्स नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा तैयार आउट डोर मीडिया पॉलिसी के विपरीत लगे नजर आए. जब इस की जानकारी जिम्मेदारों अफसरों को दी गई तो उन्होंने इसे स्वीकार किया. इसके बाद हादसों को रोकने के लिए नगर निगम ने शहर में लगे सभी अवैध होर्डिग्स संचालकों व विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर सभी होर्डिंग्स हटाने का नोटिस जारी किया है.
Also Read: रीवा में पीएम मोदी के ट्वीट के साथ चौराहे पर लगवाया गया होर्डिंग्स क्यों है चर्चा में अवैध होर्डिंग्स को लेकर सख्त हुआ नगर निगम, बीट सिस्टम किया गया लागू |
सोमवार से होगी अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई
बता दें कि मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग्स गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.. मरने वालों में एक्टर कार्तिक आर्यन के मामा-मामी भी शामिल हैं. इस घटना के बाद से ही देश में अवैध तरीके से लगे होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि ऐसा हादसा दोबारा न हो सके. बुरहानपुर नगर निगम रिमूवल अमला सोमवार से शहर में लगे सभी अवैध होर्डिग्स हटाने का अभियान शुरू करेगा.