बुरहानपुर : प्रदूषण कम करने की दिशा में बुरहानपुर नगर निगम ने अच्छी पहल की है. अब यहां डीजल नहीं बल्कि बिजली से गारबेज कलेक्शन के वाहन दौड़ेंगे. जिले में अब नगर निगम सीमा क्षेत्र की सड़कों पर ई-कचरा वाहनों की फौज नजर आएगी. हाल ही में एमआईसी और महापौर की सहमति के बाद टेंडर प्रक्रिया को अपनाकर 10 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें गए हैं. इन वाहनों के जरिए शहर के वार्डो से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण किया जाएगा, यह वाहन पूरी तरह से चार्जिंग से चलेंगे, इससे प्रदूषण नही फैलेंगा, साथ ही डीजल की भी बचत होगी.
सोलर प्लांट में होंगे चार्ज, बिजली भी बचाएंगे
बता दें कि नगर निगम बुरहानपुर की इस पहल का मुख्य मकसद डीजल खर्च की बचत और शहर में प्रदूषण नियंत्रण करना है. फिलहाल इन सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए फाइल जा चुकी और परिवहन विभाग में इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है. इसके बाद वाहन डोर टू डोर पहुंचाए जाएंगे, इससे पहले सोलर पैनल प्लांट भी लगाया जाएगा, जिससे इन वाहनों को बिना बिजली की खपत किए चार्ज किया जा सके.
राज्य सरकार की मदद से खरीदे इलेक्ट्रिक वाहन
निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया, '' इसकी शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन के तहत की गई है. नगर निगम को राज्य सरकार से राशि मिली है और इस राशि से इन इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदा गया है. इन वाहनों के इस्तेमाल से नगर निगम को डीजल खर्च से राहत मिलेगी. इससे नगर निगम के खर्च में बचत होगी, चूंकि इलेक्ट्रिक वाहन वायु प्रदूषण को कम करने में कारगर साबित होते हैं, ननि नें इन वाहनों के चार्जिंग के लिए नगर निगम परिसर में फायर स्टेशन के ऊपर चार्जिंग स्टेशन बनाया है. इसके अलावा सोलर पैनल लगाकर पावर प्लांट स्थापित करेंगे, इस पवार प्लांट से इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की जाएगी.''
बुरहानपुर की अन्य खबरें -