ETV Bharat / state

बुरहानपुर की दीनदयाल रसोई गरीबों के साथ खिलवाड़, जानवरों के खाने लायक भी नहीं है भोजन - Burhanpur Deendayal Rasoi Poor Food - BURHANPUR DEENDAYAL RASOI POOR FOOD

दीनदयाल रसोई योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन पर कांग्रेस पार्षद दल के नेताओं ने आपत्ति जताई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दीनदयाल रसोई के तहत दिया जा रहा भोजन जानवरों के भी खाने योग्य नहीं है. गरीब मजबूर होकर इस भोजन को खा रहे हैं. उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

BURHANPUR DEENDAYAL KITCHEN FOOD
दीनदयाल रसोई में खराब भोजन देने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 10:25 PM IST

बुरहानपुर: दीनदयाल रसोई योजना के तहत दिए जा रहे भोजन में गड़बड़ी पाए जाने का मामला सामने आया है. इसमें नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही और योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनकी नजर जिला अस्पताल में चलित दीनदयाल योजना वाहन पर पड़ी. कांग्रेस पार्षद दल के नेताओं ने योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन को देख आपत्ति और आक्रोश जताया है.

दीनदयाल रसोई का भोजन देख आक्रोशित हुए कांग्रेसी नेता (ETV Bharat)

'जानवरों के खाने योग्य नहीं दीनदयाल रसोई का भोजन'

कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दीनदयाल रसोई योजना के भोजन की थाली खरीदी. जिसके बाद निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर यादव ने आरोप लगाया है कि गरीबों को घटिया सामग्री से बनाया भोजन परोस कर उनके स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि "दीनदयाल रसोई के तहत ऐसा भोजन परोसा जा रही है, जो जानवरों के भी खाने योग्य नहीं है. गरीब मजबूर होकर इस भोजन को खा रहे हैं. हम पार्षद दल के साथ निगमायुक्त से मिलकर भोजन की गुणवत्ता सुधारने की मांग रखेंगे. यदि इस पर अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा."

इस मामले में निगम के स्वास्थ्य विभाग प्रभारी संतोष महाजन ने कहा कि "फिलहाल कांग्रेस नेताओं के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. रसोई योजना में सुधार लाएंगे. यदि दोबारा इस प्रकार की शिकायत आएगी तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी."

ये भी पढ़ें:

MP में भूखा नहीं सोएगा गरीब, अब 10 की जगह 5 रुपए में मिलेगी गरीबों की थाली

मामा की थाली पर सरकार कन्फ्यूज, नरोत्तम बोले नाम जुड़ेगा, CM ने किया इंकार, कांग्रेस बोली- कौन खाएगा उनकी थाली

हर गरीब को 5 रुपये में भोजन

जरूरतमंद और गरीबों के लिए न्यूनतम दर पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार में सुचारू रूप संचालित किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति को 5 रुपये में भोजन की थाली परोसी जाती है. जिसमें रोटी, सब्जी और चावल परोसा जाता है. दीनदयाल रसोई का चलित वाहन लोगों तक भोजन पहुंचाता है. बताया गया कि इस योजना के संचालन का जिम्मा स्थानीय स्तर पर नगर निगम को सौंपा गया है.

बुरहानपुर: दीनदयाल रसोई योजना के तहत दिए जा रहे भोजन में गड़बड़ी पाए जाने का मामला सामने आया है. इसमें नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही और योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनकी नजर जिला अस्पताल में चलित दीनदयाल योजना वाहन पर पड़ी. कांग्रेस पार्षद दल के नेताओं ने योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन को देख आपत्ति और आक्रोश जताया है.

दीनदयाल रसोई का भोजन देख आक्रोशित हुए कांग्रेसी नेता (ETV Bharat)

'जानवरों के खाने योग्य नहीं दीनदयाल रसोई का भोजन'

कांग्रेस नेताओं ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दीनदयाल रसोई योजना के भोजन की थाली खरीदी. जिसके बाद निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर यादव ने आरोप लगाया है कि गरीबों को घटिया सामग्री से बनाया भोजन परोस कर उनके स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि "दीनदयाल रसोई के तहत ऐसा भोजन परोसा जा रही है, जो जानवरों के भी खाने योग्य नहीं है. गरीब मजबूर होकर इस भोजन को खा रहे हैं. हम पार्षद दल के साथ निगमायुक्त से मिलकर भोजन की गुणवत्ता सुधारने की मांग रखेंगे. यदि इस पर अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा."

इस मामले में निगम के स्वास्थ्य विभाग प्रभारी संतोष महाजन ने कहा कि "फिलहाल कांग्रेस नेताओं के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. रसोई योजना में सुधार लाएंगे. यदि दोबारा इस प्रकार की शिकायत आएगी तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी."

ये भी पढ़ें:

MP में भूखा नहीं सोएगा गरीब, अब 10 की जगह 5 रुपए में मिलेगी गरीबों की थाली

मामा की थाली पर सरकार कन्फ्यूज, नरोत्तम बोले नाम जुड़ेगा, CM ने किया इंकार, कांग्रेस बोली- कौन खाएगा उनकी थाली

हर गरीब को 5 रुपये में भोजन

जरूरतमंद और गरीबों के लिए न्यूनतम दर पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार में सुचारू रूप संचालित किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति को 5 रुपये में भोजन की थाली परोसी जाती है. जिसमें रोटी, सब्जी और चावल परोसा जाता है. दीनदयाल रसोई का चलित वाहन लोगों तक भोजन पहुंचाता है. बताया गया कि इस योजना के संचालन का जिम्मा स्थानीय स्तर पर नगर निगम को सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.