रायपुर: रायपुर में धनतेरस के मौके पर बाजार में जमकर खरीदी का सिलसिला जारी है. यहां के कई दुकानों में 10 ग्राम चांदी के सिक्के खत्म होने की सूचना मिली है. ज्वैलरी के कई शोरुम में 10 ग्राम चांदी के सिक्कों की बंपर बिकवाली हुई. इस बिकवाली का असर ऐसा देखा गया कि दस ग्राम के चांदी के सिक्के कुछ दुकानों से खत्म हो गए. लोग धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के जेवरात की खरीदी करते हैं. धनतेरस पर इस तरह की खरीदी को शुभ माना जाता है.
कम बजट वाले लोग हो रहे मायूस: 10 ग्राम के सिक्के खत्म होने की वजह से कम बजट वाले लोगों को खाली हाथ और मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है. बाजार में 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम के चांदी के सिक्के मौजूद हैं. सोने के सिक्कों में 10 ग्राम से लेकर 100 ग्राम के सिक्के बाजार में मौजूद है. सोने के सिक्के ज्वैलरी शॉप में मौजूद हैं.
कब तक रहेगा धनतेरस का पर्व ?: पंचांग के मुताबिक धनतेरस 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को मनाई जा रही है. मंगलवार सुबह 10:31 पर शुभ मुहूर्त शुरू हुआ. उसके बाद इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 पर हो रहा है. धनतेरस के दिन बर्तन सोना चांदी के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस पर भगवान कुबेर, भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है.
रायपुर में कितने करोड़ का कारोबार: धनतेरस के अवसर पर रायपुर के सर्राफा बाजार में 100 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ में करीब 350 करोड़ के सर्राफा कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है. ऑटोमोबाइल में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की बात करें तो अकेले राजधानी रायपुर में 500 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1000 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है. धनतेरस पर कुल मिलाकर हर सेक्टर का बाजार गुलजार है.