ETV Bharat / state

रुड़की के परिवार ने दबंगों पर लगाया मारपीट और फायरिंग का आरोप, अवैध हथियारों के प्रदर्शन का भी इल्जाम - Firing in Ganganahar - FIRING IN GANGANAHAR

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरकड़ी गांव निवासी एक परिवार ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने फैक्ट्री में घुसकर हमला कर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में पुसिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

FIRING IN GANGANAHAR
परिवार पर फायरिंग का आरोप (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 1:04 PM IST

रुड़की: सोशल मीडिया पर दबंग किस्म के लोग अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ वीडियो वायरल कर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. साथ ही कानून की खुलेआम धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकड़ी गांव निवासी एक परिवार के लोगों ने फैक्ट्री में घुसकर हमला कर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि विपक्षी आपराधिक किस्म के लोग हैं और उनके खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में कई केस दर्ज हैं.

पीड़ित परिवार के सदस्य मोहम्मद दानिश और साजिद ने बताया कि बीती 29 जून की रात रसूलपुर और बलेलपुर गांव के करीब दस से बारह लोग हथियारों से लैस होकर उनकी निर्माणाधीन फैक्ट्री पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आरोपियों को रोका, वरना आरोपी उन्हें जान से मार देते.

साजिद ने बताया कि उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अब आरोपी उनके खिलाफ साजिश रचकर उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं. झगड़े की शुरुआत गांव के एक युवक और आरोपियों के बीच झगड़े में बीच बचाव करने को लेकर हुई थी, लेकिन अब यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि मैच खेलने को लेकर उनमें विवाद हुआ है, जबकि इस झगड़े का मैच से कोई लेना देना नहीं है.

दानिश ने आरोप लगाया कि उक्त लोग आपराधिक किस्म के लोग हैं और वह अवैध हथियार भी अपने पास रखते हैं, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की जांच हो और उनके पास जो हथियार हैं, वह जब्त किए जाएं. साथ ही उनके खिलाफ जो साजिशें रची जा रही हैं, उसकी भी जांच होनी चाहिए.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: सोशल मीडिया पर दबंग किस्म के लोग अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ वीडियो वायरल कर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. साथ ही कानून की खुलेआम धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकड़ी गांव निवासी एक परिवार के लोगों ने फैक्ट्री में घुसकर हमला कर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि विपक्षी आपराधिक किस्म के लोग हैं और उनके खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में कई केस दर्ज हैं.

पीड़ित परिवार के सदस्य मोहम्मद दानिश और साजिद ने बताया कि बीती 29 जून की रात रसूलपुर और बलेलपुर गांव के करीब दस से बारह लोग हथियारों से लैस होकर उनकी निर्माणाधीन फैक्ट्री पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आरोपियों को रोका, वरना आरोपी उन्हें जान से मार देते.

साजिद ने बताया कि उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अब आरोपी उनके खिलाफ साजिश रचकर उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं. झगड़े की शुरुआत गांव के एक युवक और आरोपियों के बीच झगड़े में बीच बचाव करने को लेकर हुई थी, लेकिन अब यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि मैच खेलने को लेकर उनमें विवाद हुआ है, जबकि इस झगड़े का मैच से कोई लेना देना नहीं है.

दानिश ने आरोप लगाया कि उक्त लोग आपराधिक किस्म के लोग हैं और वह अवैध हथियार भी अपने पास रखते हैं, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की जांच हो और उनके पास जो हथियार हैं, वह जब्त किए जाएं. साथ ही उनके खिलाफ जो साजिशें रची जा रही हैं, उसकी भी जांच होनी चाहिए.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.