इंदौर. बुलेट (Bullet motorbikes) को सड़कों पर दौड़ाकर ध्वनि प्रदूषण (Noise pollution) करने वाले और गोलियों की आवाज निकालने वालों के लिए ये खबर सावधान करने वाली है. शान की सवारी बुलेट से ध्वनि प्रदूषण करने वाले अब पुलिस के टारगेट पर हैं. दरअसल, इंदौर पुलिस (Indore police) ने बुलेट के साइलेंसर से फायर करने जैसी आवाज निकालने की शिकायतों के बाद ऐसी तमाम बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
तेज आवाज वाले साइलेंसर लगवा रहे युवा
दरअसल, बुलेट एक ऐसी मोटरबाइक है जो दशकों से शान की सवारी मानी जाती रही है. पहले के दौर में जहां इसे खरीदना ही स्टेटस सिंबल माना जाता था, तो वहीं आज युवा अपनी शान बढ़ाने के लिए ये बाइक खरीदते हैं. लेकिन कई लोग कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर हटाकर तेज आवाज वाले साइलेंसर इनमें फिट (Silencer modification) करा लेते हैं. इससे तेज आवाज और गोली चलने जैसी आवाज भी आती है. हालांकि, ऐसा करना गैरकानूनी है.
अबतक 25 बुलेट की गई जब्त
शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रेडियो कॉलोनी और अन्य इलाकों में जब शाम को लगातार बुलेट मोटरबाइक से फायर की आवाजे आने लगीं तो इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने सिविल ड्रेस में पहले तो बुलेट चलाने वालों की रैकी की, इसके बाद 25 बुलेट मोटरसाइकिल जब्त कर लीं, जिन्हें अब कोर्ट से छोड़ा जाएगा.
Read more - |
1 साल तक की सजा और 1 लाख का जुर्माना
गौरतलब है कि बुलेट मोटरसाइकिल से फायर जैसी आवाज निकले जाने पर पहले साइलेंसर जब्त कर छोड़ दिया जाता था लेकिन अब सभी वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की नई धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसमें 3 महीने से लेकर 1 साल तक की सजा और 1 लाख रु तक के जुर्माने का प्रावधान है. इस मामले में इंदौर के डीसीपी आदित्य मिश्रा ने कहा, बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखा फोड़ना अथवा फायरिंग की आवाज करने के लिए कहीं ना कहीं स्पेयर पार्ट्स वाले भी जिम्मेदार हैं, जो चंद रुपयों के खातिर बुलेट को फायरिंग की आवाज के लिहाज से मोडिफाइड करते हैं. उनके खिलाफ भी अब कठोर कार्रवाई की जाएगी.