ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के कब्जे पर चला बुलडोजर, ढाबा दुकान सब जमींदोज - Pinky Rai possession in Bhilai

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 2:10 PM IST

Bulldozer Action on goon Pinky Rai दुर्ग जिले के हिस्ट्रीशाटर पिंकी राय के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई हुई है. नेवई थाना क्षेत्र में पिंकी राय ने बीएसपी के जमीन पर कब्जा करके ढाबा बनाया था.जिसे पुलिस की टीम ने जमींदोज कर दिया.

Bulldozer Action on goon Pinky Rai
पिंकी राय के कब्जे पर चला बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : दुर्ग जिले में एक बार फिर पुलिस ने गुंडों पर कार्रवाई की है. बीएसपी की टीम ने हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के ढाबे पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई में 50 से ज्यादा जवान मौजूद थे. आपको बता दें कि दुर्ग जिले में बदमाशों का हौसला खत्म करने के लिए पुलिस जी जान से जुट चुकी है.बीएसपी के एंफोर्समेंट टीम के साथ मिलकर पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिंकी राय के खिलाफ इसी को लेकर कार्रवाई कर रही है.

हिस्ट्रीशीटर का अवैध कब्जा हटाया : पिंकी राय दुर्ग जिले का एक हिस्ट्रीशीटर है. जो बीएसपी के अवैध कब्जे पर कई सालों से कब्जा कर ढाबा संचालित कर रहा था. पिंकी राय को नोटिस देने के बाद पुलिस और बीएसपी की टीम ने उसके ढाबा और दुकान पर कार्रवाई की है. पिंकी राय के खिलाफ नेवई थाने में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं.

पिंकी राय के कब्जे पर चला बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)

कौन है पिंकी राय : इस वक्त पिंकी राय जेल में बंद है. उसके खिलाफ नेवई सहित अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे कई केस दर्ज है. जुलाई 2021 को हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय की कार पर दूसरे प्रतिद्वंद्वी गैंग ने मरोदा टंकी क्षेत्र में गोली चलाई थी. इसके बाद 23 मई 2024 को पिंकी राय और उसकी गैंग ने विपिन सिरसाम का नगर निगम रिसाली के पास रात 10 बजे अपहरण किया था. जिसमें विपिन के साथ मारपीट करके पिंकी राय, शैलेष निर्मलकर एवं ओम चौधरी ने कार में बिठाकर अपहरण किया.इसके बाद अपनी दुकान में ले जाकर मारपीट की.इसके बाद विपिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें पिंकी राय की अपराध कायम कर गिरफ्तारी हुई थी.

''बीएसपी असामाजिक तत्वों के अवैध कब्जों को ध्वस्त करने अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में बदमाश पिंकी राय के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल उपलब्ध कराया गया.''- सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी

अंकुर शर्मा और अमित जोश के कब्जे पर भी चला बुलडोजर : आपको बता दें कि इससे पहले बीएसपी और पुलिस की टीम ने बदमाश अमित जोश और अंकुर शर्मा के अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की थी. भिलाई गोलीकांड में आरोपी अमित जोश और अंकुर शर्मा के घर बुलडोजर चलाया गया था. अमित जोश और अंकुर शर्मा ने सेक्टर 6 में अनफिट क्वॉर्टर्स पर कब्जा कर रखा था. जिसे दोनों किराए पर देकर पैसे कमाते थे.

भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश की मां, जीजा और बहन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई - Amit josh Bhilai shooting accused
भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर बुलडोजर कार्रवाई , वारदात के बाद से है फरार दो साथी गिरफ्तार - Gangster Amit Josh
भिलाई टाउनशिप में हुई गोलीबारी केस में अबतक मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर


दुर्ग : दुर्ग जिले में एक बार फिर पुलिस ने गुंडों पर कार्रवाई की है. बीएसपी की टीम ने हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के ढाबे पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई में 50 से ज्यादा जवान मौजूद थे. आपको बता दें कि दुर्ग जिले में बदमाशों का हौसला खत्म करने के लिए पुलिस जी जान से जुट चुकी है.बीएसपी के एंफोर्समेंट टीम के साथ मिलकर पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिंकी राय के खिलाफ इसी को लेकर कार्रवाई कर रही है.

हिस्ट्रीशीटर का अवैध कब्जा हटाया : पिंकी राय दुर्ग जिले का एक हिस्ट्रीशीटर है. जो बीएसपी के अवैध कब्जे पर कई सालों से कब्जा कर ढाबा संचालित कर रहा था. पिंकी राय को नोटिस देने के बाद पुलिस और बीएसपी की टीम ने उसके ढाबा और दुकान पर कार्रवाई की है. पिंकी राय के खिलाफ नेवई थाने में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं.

पिंकी राय के कब्जे पर चला बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)

कौन है पिंकी राय : इस वक्त पिंकी राय जेल में बंद है. उसके खिलाफ नेवई सहित अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे कई केस दर्ज है. जुलाई 2021 को हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय की कार पर दूसरे प्रतिद्वंद्वी गैंग ने मरोदा टंकी क्षेत्र में गोली चलाई थी. इसके बाद 23 मई 2024 को पिंकी राय और उसकी गैंग ने विपिन सिरसाम का नगर निगम रिसाली के पास रात 10 बजे अपहरण किया था. जिसमें विपिन के साथ मारपीट करके पिंकी राय, शैलेष निर्मलकर एवं ओम चौधरी ने कार में बिठाकर अपहरण किया.इसके बाद अपनी दुकान में ले जाकर मारपीट की.इसके बाद विपिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें पिंकी राय की अपराध कायम कर गिरफ्तारी हुई थी.

''बीएसपी असामाजिक तत्वों के अवैध कब्जों को ध्वस्त करने अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में बदमाश पिंकी राय के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल उपलब्ध कराया गया.''- सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी

अंकुर शर्मा और अमित जोश के कब्जे पर भी चला बुलडोजर : आपको बता दें कि इससे पहले बीएसपी और पुलिस की टीम ने बदमाश अमित जोश और अंकुर शर्मा के अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की थी. भिलाई गोलीकांड में आरोपी अमित जोश और अंकुर शर्मा के घर बुलडोजर चलाया गया था. अमित जोश और अंकुर शर्मा ने सेक्टर 6 में अनफिट क्वॉर्टर्स पर कब्जा कर रखा था. जिसे दोनों किराए पर देकर पैसे कमाते थे.

भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश की मां, जीजा और बहन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई - Amit josh Bhilai shooting accused
भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर बुलडोजर कार्रवाई , वारदात के बाद से है फरार दो साथी गिरफ्तार - Gangster Amit Josh
भिलाई टाउनशिप में हुई गोलीबारी केस में अबतक मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर


Last Updated : Jul 5, 2024, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.