ETV Bharat / state

16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार - Rajasthan Budget Session 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 7:53 AM IST

Rajasthan Budget Session 2024, राजस्थान में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. विपक्ष पूर्ववर्ती सरकार की बंद की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के मुद्दे को सदन में उठाया तो वहीं, दूसरी ओर विधायकों के लिए यह सत्र उम्मीदों से भरा माना जा रहा है, क्योंकि इस सत्र में भजनलाल सरकार का पूर्ण बजट पेश होगा.

Rajasthan Budget Session 2024
16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. विपक्ष की तैयारियों से साफ दिख रहा है कि यह सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. पूर्ववर्ती सरकार की बंद हुई योजनाओं और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे बड़े मुद्दे होंगे. इसको लेकर विपक्ष ने सारी तैयारियां कर ली है. साथ ही विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर लिखित में भी सवाल लगाए हैं. वहीं, पर्ची से सवाल लगाने की भी व्यवस्था की गई.

ऐसे चलेगा आज का सत्र : विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा. सबसे पहले उपचुनाव में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ व प्रतिज्ञान लेंगे. उसके बाद विधानसभा सचिव गत सत्र में पारित उन विधेयकों का विवरण सदन की मेज पर रखेंगे, जिन पर राज्यपाल की अनुमति प्राप्त हो चुकी है. उसके बाद कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन का उपस्थापन और उस पर विचार होगा.

इसे भी पढ़ें - 16वीं विधानसभा दूसरा सत्र कल से, 10 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करेगी भजनलाल सरकार - Rajasthan All Party Meeting

सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग कार्य सलाहकार समिति के तीसरे प्रतिवेदन का उपस्थापन करेंगे. शोकाभिव्यक्ति होगी, जिसमें पिछले दिनों निधन हुए नेताओं पर शोक प्रकट किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि प्रथम सत्र के 2054 प्रश्नों में से 92 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब विधानसभा को प्राप्त हो गए हैं. अब 177 प्रश्नों के जवाब आने शेष हैं.

जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. विपक्ष की तैयारियों से साफ दिख रहा है कि यह सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. पूर्ववर्ती सरकार की बंद हुई योजनाओं और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे बड़े मुद्दे होंगे. इसको लेकर विपक्ष ने सारी तैयारियां कर ली है. साथ ही विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर लिखित में भी सवाल लगाए हैं. वहीं, पर्ची से सवाल लगाने की भी व्यवस्था की गई.

ऐसे चलेगा आज का सत्र : विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा. सबसे पहले उपचुनाव में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ व प्रतिज्ञान लेंगे. उसके बाद विधानसभा सचिव गत सत्र में पारित उन विधेयकों का विवरण सदन की मेज पर रखेंगे, जिन पर राज्यपाल की अनुमति प्राप्त हो चुकी है. उसके बाद कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन का उपस्थापन और उस पर विचार होगा.

इसे भी पढ़ें - 16वीं विधानसभा दूसरा सत्र कल से, 10 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करेगी भजनलाल सरकार - Rajasthan All Party Meeting

सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग कार्य सलाहकार समिति के तीसरे प्रतिवेदन का उपस्थापन करेंगे. शोकाभिव्यक्ति होगी, जिसमें पिछले दिनों निधन हुए नेताओं पर शोक प्रकट किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि प्रथम सत्र के 2054 प्रश्नों में से 92 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब विधानसभा को प्राप्त हो गए हैं. अब 177 प्रश्नों के जवाब आने शेष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.