नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को देश की सबसे स्मार्ट पुलिस फोर्स में शुमार किया जाता है. दिल्ली पुलिस सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है. लेकिन केंद्रीय बजट 2024-25 में दिल्ली पुलिस के बजट में कटौती की गई है. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले इस बार 760 करोड़ रुपये की कम राशि का बजटीय प्रावधान किया गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए संसद में पेश किए गए बजट में गृह मंत्रालय के लिए कुल 2,19,643 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन किया गया है. जिसमें केंद्रीय फोर्सेज के अलावा केंद्रीय पुलिस बलों के लिए कुल 1,43,275 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है. इसमें खास तौर पर सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, एनएसजी, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स के अलावा अन्य केंद्रीय पुलिस बल प्रमुख रूप से शामिल हैं.
वित्तीय वर्ष 2023- 24 के रिवाइज बजट में दिल्ली पुलिस को अलॉट हुए थे 11940.33 करोड़ रुपये
अगर बात सिर्फ दिल्ली पुलिस को आवंटित की गई राशि की करें तो इस बार केंद्र सरकार ने उसको लेकर कोई ज्यादा दरियादिली नहीं दिखाई है. केंद्रीय बजट में इस बार दिल्ली पुलिस की बजट राशि में बड़ी कटौती की गई है. दिल्ली पुलिस को वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट में 11180.33 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जबकि वित्तीय वर्ष 2023- 24 के रिवाइज बजट में यह राशि 11940.33 करोड़ रुपये थी. इस तरह से वित्तीय वर्ष 2022-2023 में दिल्ली पुलिस को आवंटित की गई कुल राशि की बात करें तो यह 11,527.29 करोड़ रुपये आवंटित की गई थी लेकिन इस बार दिल्ली पुलिस को बजट में राशि बढ़ाकर आवंटित करने की बजाय कटौती के प्रावधान किए हैं.
ये भी पढ़ें: बजट 2024: जानिए मोदी सरकार 3.0 के बजट से कितने संतुष्ट हैं दिल्ली के व्यापारी?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट में यह भी कहा गया है कि दिल्ली पुलिस को आवंटित की गई राशि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने और उसको लागू करने के लिए जिम्मेदारी निभाने के लिए की गई है. मंत्री ने यह भी कहा है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के अलावा शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी संभालने में अहम भूमिका निभाती है. बजट में किए गए प्रावधान नियमित खर्चों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की ओर से कार्यान्वित की जाने वाली तमाम योजनाओं के लिए भी आवंटित किए गए हैं. इसमें एनसीआर मेगा शहरों में ट्रैफिक और कम्युनिकेशन नेटवर्क को डेवल्प करने के साथ-साथ मॉडल ट्रैफिक सिस्टम, कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन और एक्सपेंशन, ट्रेनिंग अपग्रेडेशन के साथ अलावा ट्रैफिक सिग्नल में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इसकी स्थापना आदि की स्कीम भी प्रमुख रूप से शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Budget For Delhi: दिल्लीवालों को लगी घोर निराशा हाथ, बजट भाषण में राजधानी का नाम तक नहीं