ETV Bharat / state

कानपुर से बसपा सुप्रीमो मायावती ने अधिवक्ता को उतारा मैदान में, जानिए कौन हैं बसपा के प्रत्याशी - bsp mayawati

कानपुर से बसपा सुप्रीमो मायावती ने अधिवक्ता कुलदीप को टिकट दी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ASDF
ASDF
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 9:14 AM IST

कानपुर: एक और शहर में जहां भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन के दावेदार अपनी टिकट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं लोकसभा चुनाव के लिए घोषित की गई चुनाव आचार संहिता और चुनाव की तिथियां के कुछ घंटे बाद ही बसपा ने कानपुर से अपना लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया. बसपा ने कुलदीप भदौरिया सचिन को अपना प्रत्याशी बनाया है. एक और जहां बसपा ने कुछ दिनों पहले ही कानपुर देहात सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए राजेश द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं, कानपुर के लिए क्षत्रिय चेहरे को बसपा ने चुनाव के मैदान में उतार दिया है. ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कुलदीप ने अपनी टिकट की पुष्टि कर दी है. कुलदीप ने कहा कि वह पिछले कई सालों से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए हैं और शनिवार को उन्हें बसपा सुप्रीमो ने कानपुर से चुनाव लड़ने के आदेश दिए.


कुलदीप ने बताया कि वह अधिवक्ता है और शहर में उनका फाइनेंस का काम है. बोले लोकसभा चुनाव से पहले प्राथमिकता पर संगठन को मजबूत करेंगे. इसके बाद भाजपा अन्य दलों से वह मुकाबला करेंगे. वहीं अगर कानपुर में लोकसभा प्रत्याशियों की बात करें,तो कुलदीप बसपा की ओर से युवा चेहरा भी हैं. साथ ही चर्चा यह भी है कि अब एक से दो दिन के अंदर भाजपा व सपा कांग्रेस गठबंधन का प्रत्याशी भी सामने आ जाएगा. शहर के सियासी जानकारों का कहना था कि इस लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा जो वोटर हैं, वह युवा है ऐसे में बसपा ने एक अभिनव प्रयोग करते हुए कुलदीप को ही अपनी टिकट दे दी है.


शहर के सियासी जानकारों का यह भी कहना था कि 2019 के चुनाव में कानपुर के अंदर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से सत्यदेव पचौरी को जहां सांसद चुना गया था. वहीं बसपा के प्रदर्शन की बात करें,तो कोई खास प्रदर्शन बसपा के प्रत्याशी का नहीं था. 2024 के चुनाव को लेकर बसपा ने अधिवक्ता कुलदीप को टिकट दिया है, ऐसे में कुलदीप खुद इस बात का दावा कर रहे हैं कि वह शहर में अधिवक्ताओं का सबसे अधिक समर्थन हासिल कर विपक्षी दलों के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंःयूपी में आचार संहिता लागू; लोकसभा के साथ 4 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव; जानिए आपके शहर में कब मतदान

कानपुर: एक और शहर में जहां भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन के दावेदार अपनी टिकट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं लोकसभा चुनाव के लिए घोषित की गई चुनाव आचार संहिता और चुनाव की तिथियां के कुछ घंटे बाद ही बसपा ने कानपुर से अपना लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया. बसपा ने कुलदीप भदौरिया सचिन को अपना प्रत्याशी बनाया है. एक और जहां बसपा ने कुछ दिनों पहले ही कानपुर देहात सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए राजेश द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं, कानपुर के लिए क्षत्रिय चेहरे को बसपा ने चुनाव के मैदान में उतार दिया है. ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कुलदीप ने अपनी टिकट की पुष्टि कर दी है. कुलदीप ने कहा कि वह पिछले कई सालों से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए हैं और शनिवार को उन्हें बसपा सुप्रीमो ने कानपुर से चुनाव लड़ने के आदेश दिए.


कुलदीप ने बताया कि वह अधिवक्ता है और शहर में उनका फाइनेंस का काम है. बोले लोकसभा चुनाव से पहले प्राथमिकता पर संगठन को मजबूत करेंगे. इसके बाद भाजपा अन्य दलों से वह मुकाबला करेंगे. वहीं अगर कानपुर में लोकसभा प्रत्याशियों की बात करें,तो कुलदीप बसपा की ओर से युवा चेहरा भी हैं. साथ ही चर्चा यह भी है कि अब एक से दो दिन के अंदर भाजपा व सपा कांग्रेस गठबंधन का प्रत्याशी भी सामने आ जाएगा. शहर के सियासी जानकारों का कहना था कि इस लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा जो वोटर हैं, वह युवा है ऐसे में बसपा ने एक अभिनव प्रयोग करते हुए कुलदीप को ही अपनी टिकट दे दी है.


शहर के सियासी जानकारों का यह भी कहना था कि 2019 के चुनाव में कानपुर के अंदर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से सत्यदेव पचौरी को जहां सांसद चुना गया था. वहीं बसपा के प्रदर्शन की बात करें,तो कोई खास प्रदर्शन बसपा के प्रत्याशी का नहीं था. 2024 के चुनाव को लेकर बसपा ने अधिवक्ता कुलदीप को टिकट दिया है, ऐसे में कुलदीप खुद इस बात का दावा कर रहे हैं कि वह शहर में अधिवक्ताओं का सबसे अधिक समर्थन हासिल कर विपक्षी दलों के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंःयूपी में आचार संहिता लागू; लोकसभा के साथ 4 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव; जानिए आपके शहर में कब मतदान

ये भी पढ़ेंः पति पत्नी की जानी दुश्मनी: एक ने लिखाया मुकदमा तो दूसरे ने सरकारी नौकरी से कराया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.