लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे का अभिवादन "जय भीम" कहकर करते हैं. चुनावी रैलियों और जनसभाओं में भी नेताओं का भाषण जय भीम से ही शुरू होता है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद ने शनिवार को जब यूपी की सरजमीं पर कदम रखा और नगीना लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के पक्ष में अपना पहला भाषण शुरू किया तो "जय भीम" से नहीं बल्कि "सलाम" और "प्रणाम" के साथ जनता का अभिवादन किया. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से आए लोगों को सलाम किया और अन्य धर्म और वर्ग से आए लोगों को प्रणाम किया. आकाश का यह अंदाज मंच पर बैठे बसपा नेताओं को भी काफी रास आया. उन्होंने अपने भाषण का समापन "जय भीम, जय भारत" से किया.
जनसभा का किया शुभारंभ : बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और पार्टी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार से उत्तर प्रदेश में अपनी जनसभा का शुभारंभ किया. नगीना सीट जो बहुजन समाज पार्टी का गढ़ रही है सबसे पहले आकाश ने इसी सीट को चुना. अपने नेता को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हुई थी. आकाश के शालीन व्यवहार और आकर्षक अंदाज ने जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जैसे ही उन्होंने सलाम और प्रणाम से अपना भाषण शुरू किया रैली में मौजूद लोगों के साथ ही मंच पर बैठे नेता भी उनकी तरफ निहारने लगे. उन्होंने जनसभा में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का गुणगान किया और पार्टी के महापुरुषों के जीवन पर रोशनी डाली.
कार्यकर्ताओं के तन, मन और धन से चलती है बसपा : बहुजन समाज पार्टी के लगातार कमजोर होने को लेकर भीड़ में आए लोगों को समझाते हुए आकाश आनंद ने कहा कि लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि हाथी इसलिए नहीं चल पा रहा है क्योंकि वह किताबों के बोझ तले दब गया है, ऐसा बिल्कुल नहीं है. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें. इलेक्टोरल बांड को लेकर भी उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या आपने इलेक्टोरल बांड के बारे में सुना है? उन्होंने साफ किया कि देश की 25 पार्टियों को 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा चंदे में मिले हैं. इनमें भाजपा, सपा और कांग्रेस सब शामिल हैं. सिर्फ एक ही पार्टी ऐसी है जो धन्नासेठों से नहीं अपने कार्यकर्ताओं के तन, मन और धन से चलती है, वह पार्टी बहुजन समाज पार्टी है. उन्होंने रैली में आए लोगों को आगाह किया कि पार्टियों के नेता आपके बीच आएंगे. तमाम तरह के लालच देंगे, लेकिन आपको उनके लालच में बिल्कुल नहीं फंसना है.
आकाश के निशाने पर रही बीजेपी : जनसभा के दौरान बीएसपी नेता आकाश आनंद के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही. उन्होंने लोगों को समझाया कि यहां पर नेता वोट मांगने आएं तो उनसे शिक्षा, बेरोजगारी और गरीबी पर सवाल जरूर पूछना. शिक्षा के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. पेपर लीक होते रहे. 80 करोड़ गरीबों को राशन देते हैं तो शिक्षा क्यों नहीं देते, रोजगार क्यों नहीं देते जिससे उन्हें मुफ्त राशन की आवश्यकता ही न पड़े. उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर नीति पर भी आकाश ने जमकर प्रहार बोला. कहा कि हमने सरकार को इसलिए चुना की वह जोड़ने का काम करे, लेकिन वह बुलडोजर से घर तोड़ने का काम कर रही है. यह किस तरह का न्याय है.
आकाश ने कसा तंज : बसपा नेता आकाश आनंद ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद "रावण" पर भी तंज कसा. कहा कि वह युवाओं को भड़का रहे हैं और जब उन पर मुकदमा दर्ज हो जाता है तो वहां से भाग लेते हैं. उसके चक्कर में युवा न पड़ें. अभी तक वह इंडिया गठबंधन में किसी तरह जुगाड़ लगाकर घुसने का प्रयास कर रहे थे, सोच रहे थे कि वहां लड़ेंगे तो जमानत जब्त होने से बच जाएगी, लेकिन जब वहां पर जुगाड़ नहीं बनी तो अब अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : बसपा का चुनाव अभियान; आकाश आनंद आज नगीना से शुरू करेंगे रैलियां, मायावती 12 को नागपुर में करेंगी सभा - Akash Anand