नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर तीन दिन पहले प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. बसपा ने अब पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी छोड़कर आए वकार चौधरी को टिकट दिया है. जबकि, इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस सीट से राजेंद्र कुमार पाल को प्रत्याशी बनाया था. पार्टी की ओर से प्रत्याशी के रूप में घोषणा किए जाने से पहले ही राजेंद्र कुमार पाल ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था.
अब वकार चौधरी ने भी बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पर बसपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वकार चौधरी बसपा के पूर्वी दिल्ली से घोषित प्रत्याशी हैं. राजेंद्र कुमार पाल को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उन्हें पार्टी के सिंबल के लिए ए और बी फॉर्म नहीं दिया था. पार्टी इस सीट पर नामांकन की जल्दबाजी में नहीं थी, लेकिन राजेंद्र कुमार पाल ने बिना ए और बी फॉर्म के नामांकन कर दिया. अब क्योंकि उन्हें पार्टी की ओर से ए और बी फॉर्म नहीं दिया गया है तो उनका नामांकन बसपा प्रत्याशी के तौर पर स्वतः ही खारिज हो जाएगा.
आम आदमी पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल होने पर वकार चौधरी ने कहा कि बसपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने उन्हें शनिवार शाम को पार्टी की सदस्यता दिलाई. वह सोमवार को बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना विधिवत प्रचार प्रसार शुरू करेंगे.
आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य होने के बावजूद किस नाराजगी के चलते पार्टी छोड़ी इस सवाल पर वकार चौधरी ने कहा कि पार्टी के पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी कुलदीप कुमार की एक हरकत की वजह से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी.
उन्होंने बताया कि कुलदीप ने अपने घर पर उन्हें खाने में उस जानवर का मांस परोस दिया, जिसको उनके धर्म में हराम माना जाता है. जिसकी वजह से उनकी धार्मिक भावना आहत हुई. उन्होंने इसकी शिकायत पार्टी के बड़े नेताओं से की और उन्हें माफी मांगने को कहा. लेकिन, तीन से चार दिन इंतजार करने के बावजूद उन्होंने माफी नहीं मांगी.