लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपनी 13वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो लोकसभा सीटों समेत एक विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा की गई है. हालांकि, लोकसभा की जिन दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है, उन पर उम्मीदवार बदले गए हैं. जौनपुर लोकसभा सीट पर पार्टी ने श्रीकला धनंजय सिंह का टिकट काटकर अपने सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है और बस्ती लोकसभा सीट से पार्टी ने लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
BSP ने बस्ती से लवकुश पटेल को बनाया उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश के बस्ती में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बस्ती में अपने लोकसभा उम्मीदवार को अचानक हटा दिया है. यहां से बसपा ने दया शंकर मिश्रा का टिकट काटकर लवकुश पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद लवकुश पटेल ने बस्ती से अपना नामांकन दाखिल किया. पार्टी के इस फैसले के बाद कयास लगाया जा रहा है कि ब्राह्मण वर्ग बसपा से खासा नाराज हो गया है.
लवकुश पटेल ने नामांकन किया दाखिल
वहीं, इसको लेकर बसपा के जिला अध्यक्ष जयहिंद ने कहा कि लवकुश पटेल ने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर आज बस्ती लोकसभा सीट के लिए जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि लवकुश पटेल बस्ती लोकसभा सीट से ही सपा कैंडिडेट और पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी के पुराने करीबी और पूर्व विधायक नंदू चौधरी के बेटे है. बसपा ने उन्हें अपने चाचा के खिलाफ ही चुनाव मैदान में उतरा है.
कौन है लवकुश पटेल
लवकुश पटेल पेशे से एक सफल बिजनेसमैन है. बड़े पैमाने पर ट्रांसपोर्ट और रियल एस्टेट में उनका व्यापार है. लवकुश बीएसपी से सदर विधानसभा से विधायक रहे जितेंद्र चौधरी उर्फ नंदू के बेटे है. लवकुश पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे है.