जौनपुर : बीएसपी ने श्याम सिंह यादव पर अपना दोबारा दांव लगाया है. सोमवार को जौनपुर से बीएसपी उम्मीदवार श्याम सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. नामांकन की आज आखिरी तारीख है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा प्रत्याशी ने पार्टी सुप्रीमो मायावती का शुक्रिया जताया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा अपने हिसाब से टिकट बांट रही है. इसमें कोई खेला नहीं हुआ है. बसपा ने मुझे प्रत्याशी घोषित किया है. उन्होंने कहा कि खुदा जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है, वैसे ही बहन जी ने मुझे छप्पर फाड़ कर दिया है. कहा कि इससे पहले हम यहां नहीं थे. हम टूर पर थे, मैं अपनी मां से मिलने के लिए आया था. आज सुबह मुझे निकल जाना था. देर रात बसपा सुप्रीमो मायावती का फोन आया और कहा कि हम आपको बसपा का प्रत्याशी बनाना चाहते हैं, चुनाव लड़ाना चाहते हैं.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने माफिया धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह का टिकट काट दिया है. श्रीकला नामांकन बसपा से कर चुकी थीं, लेकिन अब बसपा के टिकट पर श्याम सिंह यादव चुनाव लड़ेंगे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खुद कल देर रात फोन कर श्याम सिंह यादव को टिकट देने की जानकारी दी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से श्याम सिंह यादव जौनपुर से चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार बीएसपी ने श्याम सिंह यादव को टिकट देने के बजाय 2009 में बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बना दिया था.
इससे श्याम सिंह के चुनाव लड़ने की उम्मीद धूमिल हो गई थी, लेकिन अचानक श्रीकला का टिकट कटा और श्याम सिंह फिर से बीएसपी के प्रत्याशी बन गए. नामांकन के बाद टिकट कटने के पीछे तमाम सारी चर्चाएं हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा के एक बड़े नेता ने धनंजय सिंह को चुनाव न लड़ने की सलाह दी थी. इसके बाद धनंजय ने बसपा सुप्रीमो को फोन कर चुनाव लड़ने से इनकार किया था. बीजेपी के नेताओं ने मायावती को भी फोन कर टिकट बदलने का अनुरोध किया था. इसके बाद यह बदलाव हुआ है.