मिर्जापुर : जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में घाटी में मंगलवार को बारिश के चलते एक पहाड़ भरभरा कर गिर गया, जिसके चलते काफी समय तक आवागमन बाधित रहा. सूचना के बाद मौके पर एनएचआई के कर्मचारियों ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं, एक लेन को डायवर्ट करके आवागमन की शुरुआत कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में मंगलवार को 2:00 बजे के लगभग भारी बारिश के चलते एक पहाड़ भरभरा कर गिर गया. जिससे पहाड़ का मलबा सड़क पर आ गया. भारी मिट्टी सड़क पर आ जाने से आवागमन बाधित हो गया. जिससे राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. जानकारी मिलते ही एनएचआई की टीम अपने कर्मचारियों के साथ मौके पहुंचकर सड़क पर आए हुए मलबे को जेसीबी और डंपर की मदद से हटाने के कार्य में जुट गई है. पहाड़ का मलबा सड़क पर आने से कई घंटों से आगमन बाधित रहा.
किसी तरह से एक लेन को चालू कर दिया गया है. अभी भी एक लेन पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. सड़क पर मलबा आ जाने से मिर्जापुर मध्य प्रदेश जाने वाली वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएचआई के कर्मचारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग 2:30 बजे भूस्खलन हुआ है. जानकारी मिलते ही टीम आ गई है. दो डंपर व दो जेसीबी से मलबा को हटाया जा रहा है. कोशिश है जल्द ही सड़क पर पड़े मलबे को साफ कर लिया जाएगा. एक लेन डायवर्ट कर दिया गया है. आवागमन शुरू है.