सोलन: चुनावों से कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए नालागढ़ के आजाद विधायक केएल ठाकुर का चुनाव आचार संहिता में अपने कुछ समर्थकों के साथ नालागढ़ में स्थित महादेव पुल का उद्घाटन करने का वीडियो वायरल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह पुल कुछ दिन पहले टूटा था जिसकी NHAI ने मरम्मत करवाई थी. डीसी सोलन ने इस वायरल वीडियो को लेकर जांच बिठा दी है. एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने इसको लेकर विधायक को नोटिस भी जारी किया है. फिलहाल मामले में आगामी जांच की जा रही है.
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर द्वारा महादेव पुल के उद्घाटन का वीडियो वायरल हो रहा. इस वीडियो में वह खुद सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए दिख रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद इसको लेकर जांच बिठा दी गई है.
एसडीएम नालागढ़ वायरल वीडियो को लेकर जांच कर रहे हैं. वहीं महादेव पुल को लेकर NHAI से भी रिपोर्ट मांगी गई है. इस बारे में नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोई भी उद्घाटन नहीं किया गया है लेकिन वह पुल का निरीक्षण करने जरूर पहुंचे थे.
बता दें कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद को भी सरकारी घोषणा, लोकार्पण और शिलान्यास नहीं होता. चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुछ नियम बनाता है. चुनाव आयोग के इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते हैं.
ये भी पढ़ें: इतने अधिकारियों की लगाई गई इलेक्शन ड्यूटी, अन्य ब्यूरोक्रेट्स के पास रहेगा विभागों का अतिरिक्त कार्यभार