ETV Bharat / state

शराब के नशे में दो चचेरे भाइयों में हुई थी बहस, सोते देख एक ने दूसरे पर कर दिया चाकू से हमला - Boy attack on his brother

Boy attack on his brother: शराब के नशे में दो चचेरे भाइयों में हुई बहस बिलासपुर जिले में खून खराबे पर पहुंच गई. रिश्ते में छोटे भाई ने अपने चचेरे भाई पर मौका पर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार

Boy attack on his brother
भाई ने भाई पर चाकू से किया हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 7:00 PM IST

शिव चौधरी, एएसपी (ETV Bharat)

बिलासपुर: शराब के नशे में दो चचेरे भाइयों में हुई बहस के चलते एक भाई ने दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घर में घुसकर चचेरे भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपने कमरे में सो गया.

मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने सारी जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस जानलेवा हमले में विशाल नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका बिलासपुर एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक सचिन ठाकुर उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले दोनों चचेरे भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते गुस्से में आए सचिन ठाकुर ने सोमवार देर रात घर में सोए हुए चचेरे भाई विशाल पर घर पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि विशाल का कमरा खुला ही था जिसके चलते रात के समय बड़ी आसानी से आरोपी उसके कमरे में घुस गया और हमला कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में परिजनों ने उपचार के लिए पहुंचाया लेकिन यहां से घायल को एम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन की मानें तो घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. आरोपी ने अपना कमरा बंद कर लिया. पुलिस और परिजनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी युवक ने अपना कमरा खोला. एएसपी शिव चौधरी ने मामले की जानकारी देत हुए कहा "पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें: 6 माह के बच्चे के साथ धरने पर बैठी महिला अभ्यर्थी, JOA IT रिजल्ट में देरी से नाराज युवाओं का क्रमिक अनशन जारी

शिव चौधरी, एएसपी (ETV Bharat)

बिलासपुर: शराब के नशे में दो चचेरे भाइयों में हुई बहस के चलते एक भाई ने दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घर में घुसकर चचेरे भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपने कमरे में सो गया.

मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने सारी जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस जानलेवा हमले में विशाल नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका बिलासपुर एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक सचिन ठाकुर उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले दोनों चचेरे भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते गुस्से में आए सचिन ठाकुर ने सोमवार देर रात घर में सोए हुए चचेरे भाई विशाल पर घर पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि विशाल का कमरा खुला ही था जिसके चलते रात के समय बड़ी आसानी से आरोपी उसके कमरे में घुस गया और हमला कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में परिजनों ने उपचार के लिए पहुंचाया लेकिन यहां से घायल को एम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन की मानें तो घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. आरोपी ने अपना कमरा बंद कर लिया. पुलिस और परिजनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी युवक ने अपना कमरा खोला. एएसपी शिव चौधरी ने मामले की जानकारी देत हुए कहा "पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें: 6 माह के बच्चे के साथ धरने पर बैठी महिला अभ्यर्थी, JOA IT रिजल्ट में देरी से नाराज युवाओं का क्रमिक अनशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.