ETV Bharat / state

दिल्ली के संग्रहालयों को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह, FIR दर्ज - Delhi Railway Museum Bomb Threat - DELHI RAILWAY MUSEUM BOMB THREAT

Delhi Railway Museum Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल और अस्पतालों के बाद अब म्यूजियमों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 12, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 3:25 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय समेत 10-15 संग्रहालयों को कल मंगलवार को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली थी. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने इन फर्जी धमकी को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. इस बीच देखा जाए तो हाल ही में द‍िल्‍ली टोरेंटो एयरलाइंस को बम से उड़ाने की फर्जी मेल भेजी गई थी ज‍िसके बाद दिल्‍ली पुल‍िस ने एक 13 साल के नाबाल‍िग लड़के को मेरठ से पकड़ा है. एयरलाइंस के बाद अब राष्‍ट्रीय रेल संग्राहलय, चाणक्‍यपुरी और दूसरे म्‍यूज‍ियम को उड़ाने की फर्जी धमकी दी हैं.

इस तरह की फर्जी कॉल और ईमेल की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. प‍िछले द‍िनों बड़ी संख्‍या में द‍िल्‍ली एनसीआर के 100 से ज्‍यादा स्‍कूलों और उससे पहले कई बड़े सरकारी अस्‍पतालों को बम से उड़ाने की फर्जी मेल भेजी गईं थी. ज‍िनका सर्वर रूस में पाया गया था. यह सर्विस यूजर्स को गुमनाम रहने और अवैध गतिविधियों को छिपाने में मदद करती है. रेल व अन्‍य म्‍यूज‍ियम को उड़ाने की कल म‍िली धमकी को द‍िल्‍ली पुल‍िस ने फर्जी बताया है और इसकी जांच में जुट गई है. हालांक‍ि, अभी इस तरह की फर्जी धमकी भेजने वाले का कोई सुराग नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें- खुलासाः 13 साल के लड़के ने शरारत में भेजा था बम वाला ईमेल, दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट को रोकना पड़ा था

कुछ दिन पहले गृह मंत्रालय को उड़ाने की मिली थी धमकीः इससे पहले नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए मिली थी. जांच में यह बोगस निकला. नार्थ ब्लॉक में ही गृह मंत्रालय है. 7 मार्च को DU के रामलाल आनंद कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया था. पिछले कुछ हफ्तों में स्कूलों और अस्पतालों सहित राष्ट्रीय राजधानी में कई प्रतिष्ठानों को बम उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. चाचा नेहरू अस्पताल को 30 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जबकि, 150 से अधिक स्कूलों को 1 मई को रूस स्थित एक मेलिंग सेवा कंपनी से धमकी मिली.

यह भी पढ़ें- DU के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय समेत 10-15 संग्रहालयों को कल मंगलवार को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली थी. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने इन फर्जी धमकी को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. इस बीच देखा जाए तो हाल ही में द‍िल्‍ली टोरेंटो एयरलाइंस को बम से उड़ाने की फर्जी मेल भेजी गई थी ज‍िसके बाद दिल्‍ली पुल‍िस ने एक 13 साल के नाबाल‍िग लड़के को मेरठ से पकड़ा है. एयरलाइंस के बाद अब राष्‍ट्रीय रेल संग्राहलय, चाणक्‍यपुरी और दूसरे म्‍यूज‍ियम को उड़ाने की फर्जी धमकी दी हैं.

इस तरह की फर्जी कॉल और ईमेल की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. प‍िछले द‍िनों बड़ी संख्‍या में द‍िल्‍ली एनसीआर के 100 से ज्‍यादा स्‍कूलों और उससे पहले कई बड़े सरकारी अस्‍पतालों को बम से उड़ाने की फर्जी मेल भेजी गईं थी. ज‍िनका सर्वर रूस में पाया गया था. यह सर्विस यूजर्स को गुमनाम रहने और अवैध गतिविधियों को छिपाने में मदद करती है. रेल व अन्‍य म्‍यूज‍ियम को उड़ाने की कल म‍िली धमकी को द‍िल्‍ली पुल‍िस ने फर्जी बताया है और इसकी जांच में जुट गई है. हालांक‍ि, अभी इस तरह की फर्जी धमकी भेजने वाले का कोई सुराग नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें- खुलासाः 13 साल के लड़के ने शरारत में भेजा था बम वाला ईमेल, दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट को रोकना पड़ा था

कुछ दिन पहले गृह मंत्रालय को उड़ाने की मिली थी धमकीः इससे पहले नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए मिली थी. जांच में यह बोगस निकला. नार्थ ब्लॉक में ही गृह मंत्रालय है. 7 मार्च को DU के रामलाल आनंद कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया था. पिछले कुछ हफ्तों में स्कूलों और अस्पतालों सहित राष्ट्रीय राजधानी में कई प्रतिष्ठानों को बम उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. चाचा नेहरू अस्पताल को 30 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जबकि, 150 से अधिक स्कूलों को 1 मई को रूस स्थित एक मेलिंग सेवा कंपनी से धमकी मिली.

यह भी पढ़ें- DU के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated : Jun 12, 2024, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.