धौलपुर: जिले के मनिया कस्बे से 3 दिन पूर्व लापता हुए 8 साल के बालक की लाश खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इस पर सीओ राजेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. इधर, बालक के पिता ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मनिया कस्बे में टांडा सड़क मार्ग पर गैस एजेंसी के पीछे शनिवार को 8 साल के बालक का शव मिला था. खेत पर काम करने गए ग्रामीणों को लाश दिखी तो हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर वे और मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया.
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त 8 वर्षीय इशू उर्फ विवेक पुत्र किताब सिंह रजक निवासी मनिया के रूप में हुई है. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. घटना से संबंधित साक्ष्य और नमूने एकत्रित किए जाएंगे.
पड़ोसी पर हत्या का आरोप: मृतक के पिता किताब सिंह ने आरोप लगाया कि पड़ोसी युवक राकेश पुत्र फकीरा उसके बेटे को तीन दिन पहले बहला फुसलाकर ले गया था. इसकी रिपोर्ट मनिया पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने बच्चों को तलाश नहीं किया. सीओ शर्मा ने बताया कि बालक की हत्या हुई है या अन्य कोई हादसा है, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना के हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है. इधर, पुत्र की लाश मिलने से किताब सिंह के घर में मातम पसर गया. माता-पिता का रो रो कर बुरा है.