जशपुर: बीते दिनों जशपुर पुलिस ने सिर कटी लाश जंगल से बरामद की थी. लाश का सिर गायब होने के चलते शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था. जांच के दौरान पुलिस को मृतक के हाथ पर टैटू का निशाना मिला. पुलिस ने हाथ पर गुदे निशान और नाम को आधार बनाकर जांच पड़ताल शुरु की. तब ये खुलासा हुआ कि मृतक नाम अभिषेक लकड़ा है और वो कांसाबेल का रहने वाला है. पुलिस ने जब मृतक के रिश्तेदारों से सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि संपत्ति विवाद और रोज रोज के झगड़े से परेशान होकर मौसेरे भाइयों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
डेड बॉडी के हाथ पर बने टैटू ने खोला राज: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि '' अभिषेक लकड़ा की हत्या टीवी पर आने वाले क्राइम सीरियल को देखकर बनाया''. पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के आरोपियों ने सोचा था कि सिर कटी लाश होने के चलते डेड बॉडी की पहचान नहीं हो पाएगी. पर पुलिस टैटू के जरिए युवक की पहचान की और फिर हत्या के आरोपियों को धरदबोचा.
''12 अगस्त को हमें खबर मिली की चुरहागड़ा जंगल में एक सिर कटी लाश मिली है. मौके से चाकू और रस्सी भी बरामद हुआ. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने इंटरनेट की मदद ली. फोटो भी प्रसारित किया गया. बाद में मृतक के हाथ पर बने टैटू से डेड बॉडी की पहचान हुई. पुलिस ने जांच के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है'' - शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर
जमीन विवाद में दिया वारदात को अंजाम: जशपुर पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद बड़ी वजह रही. आरोप है कि शराब के नशे में मृतक अक्सर जमीन को बेचने की बात कहकर रिश्तेदारों से झगड़ा किया करता. इसी बात से उसके मौसेरे भाई परेशान रहे. पुलिस का आरोप है कि हत्यारों ने अभिषेक से कहा कि इलाज कराने जाना उसके साथ चले. मृतक उनके साथ चला गया. चुरहागड़ा जंगल में जाते ही आरोपियों ने उसकी हत्या गला दबाकर कर दी. हत्या के बाद शव की पहचान छिपाने के मकसद से गला काटकर शव को दूसरी जगह फेंक दिया.