फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में 10 जनवरी को व्यक्ति की हत्या की गई थी. इस ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने वारदात की मुख्य आरोपी महिला और उसके आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबकि, मृतक ने महिला से छेड़छाड़ की तो उसने व्यक्ति के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी. व्यक्ति का शव पर्वतीय कॉलोनी इलाके में ललित मंडी के पास गंदे नारे से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान रमेश (40) के नाम से हुई है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने रमेश की हत्या करने वाले हरिभान (40) और उसकी पत्नी चांदनी (30) को गिरफ्तार किया है. वारदात को लेकर मृतक रमेश के जीजा मुन्नालाल ने थाना मुजेसर में शिकायत दी थी. उसने बताया कि रमेश कानपुर के गांव बनीपारा का रहने वाला था और फिलहाल फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रहता था. रमेश की शादी नहीं हुई थी और वह कभी-कभी अपने जीजा मुन्नलाल के पास पर्वतीय कॉलोनी में चला जाता था.
रमेश कई दिनों से जीजा के घर नहीं गया तो उसका जीजा मुन्ना लाल अपने साले को ढूंढने के लिए उसके कमरे पर गया. लेकिन वह कमरे पर उसे नहीं मिला. जिसके बाद मुन्ना लाल ने उसकी तलाश कंपनी में भी की जहां पर उसे बताया कि रमेश 4 जनवरी के बाद से काम पर नहीं आया है. इसके पश्चात रमेश के परिजन उसे काफी समय तक ढूंढते रहे और जब वह नहीं मिला तो 13 जनवरी को मुजेसर थाना में रमेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बीके अस्पताल में एक शव दिखाया. जिसकी पहचान रमेश के परिजनों ने कर ली. पुलिस ने बताया कि शव उन्हें ललित मंडी के पास स्थित गंदे नाले से 10 जनवरी को बरामद हुआ था. जिसकी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा चोर मार कर हत्या की गई थी. 22 जनवरी को मृतक के जीजा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू की.
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को मोहलड़बंद पुस्ता से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ललित मंडी के पास में ही अपना छोटा सा ढाबा चलाते हैं. जो रमेश उनके पास पिछले एक महीने से खाना खाने के लिए आ रहा था. 6 जनवरी को जब वह खाना खाने के लिए ढाबे पर आया तो रमेश ने हरिभान की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की जिसपर महिला ने रमेश के सिर पर चूल्हे की ईंट से चोट मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई.
इसके बाद महिला और उसके पति दोनों ने पकड़े जाने के डर से शव को ठिकाने लगाने के लिए ललित मंडी के पास बने गंदे नाले में उसके शव को फेंक दिया. ताकि किसी को उसके बारे में पता ना लग सके. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके वारदात में प्रयोग ईंट बरामद कर ली गई है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कैश और ज्वैलरी लेकर घर से भागी लुटेरी दुल्हन, सीसीटीवी में बाइक पर जाती हुई दिखी, पुलिस कर रही जांच
ये भी पढ़ें: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा फिर विवादों में, महिला ने लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप