ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को किया नमन, भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस - Kargil Vijay Diwas - KARGIL VIJAY DIWAS

Kargil Vijay Diwas अल्मोड़ा में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही भाजयुमो ने शहर में मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को नमन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

BJYM took out a torchlight procession in Almora
अल्मोड़ा में भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस (Photo-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 6:46 AM IST

अल्मोड़ा में भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस (Video- ETV Bharat)

अल्मोड़ा: कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शिखर तिराहे से मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शिखर तिराहे पर स्थित शहीद पार्क पर भाजयुमो के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. वहां से हाथ में मशाल लेकर व भारत माता की जय के उदघोष के साथ जुलूस निकाला. मशाल जुलूस मॉल रोड, बस स्टेशन होते हुए चौघानपाटा पहुंचा. चौघानपाटा गांधी पार्क में गांधी जी की मूर्ति के पास दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने गांधी पार्क में हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सैनिकों के कारण हमारी सीमाएं और हम सभी सुरक्षित हैं. 26 जुलाई को भारत के वीर जवानों ने कारगिल युद्ध में सफलता प्राप्त की थी. इसी की पूर्व संध्या में मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस दौरान भाजयुमो के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रानीखेत में भी निकाला मशाल जुलूस: रानीखेत के गांधी चौक में भी मशाल जुलूस भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने निकाला. जिसमें कई भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.इससे पूर्व गांधी पार्क में हुई सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष पनीराम ने कहा कि “26 जुलाई वह तारीख है जो देश की आन, बान और शान बयां करती है. हम शहीदों को नमन करते हैं. वीर सैनिकों के कारण हमारी सीमाएं और हम सभी सुरक्षित हैं.सेवानिवृत्त कर्नल टीडी पांडे ने कहा कि कारगिल युद्ध पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक सोच का परिणाम था. भारत ने युद्ध में सफलता हासिल की. हम आज उसी दिन को कारगिल दिवस के रूप में मना रहे हैं और मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पढ़ें-पराक्रम के 25 साल पूरे, कारगिल में शहीद हुये थे उत्तराखंड के 75 जवान,बलिदानियों को देश कर रहा नमन

अल्मोड़ा में भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस (Video- ETV Bharat)

अल्मोड़ा: कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शिखर तिराहे से मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शिखर तिराहे पर स्थित शहीद पार्क पर भाजयुमो के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. वहां से हाथ में मशाल लेकर व भारत माता की जय के उदघोष के साथ जुलूस निकाला. मशाल जुलूस मॉल रोड, बस स्टेशन होते हुए चौघानपाटा पहुंचा. चौघानपाटा गांधी पार्क में गांधी जी की मूर्ति के पास दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने गांधी पार्क में हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सैनिकों के कारण हमारी सीमाएं और हम सभी सुरक्षित हैं. 26 जुलाई को भारत के वीर जवानों ने कारगिल युद्ध में सफलता प्राप्त की थी. इसी की पूर्व संध्या में मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस दौरान भाजयुमो के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रानीखेत में भी निकाला मशाल जुलूस: रानीखेत के गांधी चौक में भी मशाल जुलूस भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने निकाला. जिसमें कई भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.इससे पूर्व गांधी पार्क में हुई सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष पनीराम ने कहा कि “26 जुलाई वह तारीख है जो देश की आन, बान और शान बयां करती है. हम शहीदों को नमन करते हैं. वीर सैनिकों के कारण हमारी सीमाएं और हम सभी सुरक्षित हैं.सेवानिवृत्त कर्नल टीडी पांडे ने कहा कि कारगिल युद्ध पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक सोच का परिणाम था. भारत ने युद्ध में सफलता हासिल की. हम आज उसी दिन को कारगिल दिवस के रूप में मना रहे हैं और मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पढ़ें-पराक्रम के 25 साल पूरे, कारगिल में शहीद हुये थे उत्तराखंड के 75 जवान,बलिदानियों को देश कर रहा नमन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.