फतेहाबाद: टोहाना में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने हिस्सा लिया. इस दौरान अशोक तंवर ने कहा कि मुझे अपने राजनीतिक जीवन में बड़े-बड़े चोर मिले. मैं चोरों के साथ नहीं रहना चाहता था. इसलिए पार्टी बदल ली और बीजेपी में शामिल हो गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में मुझे लगातार लोगों का स्नेह मिल रहा है.
अशोक तंवर का कांग्रेस पर निशाना: अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी ने उन पर विश्वास जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते उन्हें यकीन है कि वो भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे. अशोक तंवर ने कहा कि वो चोरों के साथ नहीं रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पार्टी बदल ली. जिन लोगों ने हरियाणा को जलाया, पार्टी हाई कमान भी केवल उनकी बात ही सुन रहा था, इसी कारण उन्हें पार्टी बदलने को मजबूर होना पड़ा.
तंवर ने कांग्रेस और AAP के बताया चोरों की पार्टी: जब अशोक तंवर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में थे. तब वो बीजेपी पर जमकर निशाना साधते थे और अब वो बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं. इस सवाल पर अशोक तंवर ने कहा कि उस वक्त उन्हें इतना ज्ञान नहीं था. बीजेपी ने वो काम किया जो अभी तक कोई सरकार नहीं कर पाई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनवाने का काम किया है.
अशोक तंवर ने जताई जीत की उम्मीद: बीजेपी के राज में ही धारा 370 हटाई गई. यही कारण है कि देश लगातार मोदी की नीतियों पर विश्वास कर रहा है. इस दौरान अशोक तंवर ने दावा किया सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें रिकॉर्ड वोटों से जीताएगी. बता दें कि टोहाना में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया था. इस सम्मेलन में बीजेपी नेता राव नरबीर भी शामिल हुए.