ETV Bharat / state

कांग्रेस के दो साल के कार्यकाल की पोल खोलेगी BJP, इन 5 नेताओं को मिली जिम्मेवारी

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है. इसके लिए 5 नेताओं की ड्यूटी लगाई है.

कांग्रेस के दो साल के कार्यालय की पोल खोलेगी BJP
कांग्रेस के दो साल के कार्यालय की पोल खोलेगी BJP (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. 2 साल का जश्न इस बार कांग्रेस बिलासपुर जिले में मनाने जा रही है. इसको लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, भाजपा ने भी सरकार की 2 साल की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने का फैसला किया है.

बकायदा इसको लेकर नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है जो सरकार की 2 साल का नाकामियों को लेकर जनता को जागरूक करेगी. भाजपा की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें पांच नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है. ये नेता कांग्रेस सरकार की 2 साल की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करेंगे.

इन नेताओं को मिली जिम्मेवारी

इसमें भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा, त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा के साथ ही कांग्रेस से भाजपा में गए सुधीर शर्मा का नाम शामिल है. ये पांच नेता प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर प्रचार करेंगे.

विधायक सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो सालों के कार्यकाल की नाकामियों और भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए भाजपा ने टोली का गठन किया है. इस ज़िम्मेदारी के लिए उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल धन्यवाद किया. विधायक सुधीर शर्मा ने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल के दौरान कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ. सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने जो 10 गारंटियां दी थीं उनमें से कोई भी सही ढंग से पूरी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: अब 30 हजार लोगों की बुझेगी प्यास, पेयजल योजना का मंत्री विक्रमादित्य ने किया लोकार्पण

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. 2 साल का जश्न इस बार कांग्रेस बिलासपुर जिले में मनाने जा रही है. इसको लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, भाजपा ने भी सरकार की 2 साल की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने का फैसला किया है.

बकायदा इसको लेकर नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है जो सरकार की 2 साल का नाकामियों को लेकर जनता को जागरूक करेगी. भाजपा की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें पांच नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है. ये नेता कांग्रेस सरकार की 2 साल की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करेंगे.

इन नेताओं को मिली जिम्मेवारी

इसमें भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा, त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा के साथ ही कांग्रेस से भाजपा में गए सुधीर शर्मा का नाम शामिल है. ये पांच नेता प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर प्रचार करेंगे.

विधायक सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो सालों के कार्यकाल की नाकामियों और भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए भाजपा ने टोली का गठन किया है. इस ज़िम्मेदारी के लिए उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल धन्यवाद किया. विधायक सुधीर शर्मा ने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल के दौरान कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ. सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने जो 10 गारंटियां दी थीं उनमें से कोई भी सही ढंग से पूरी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: अब 30 हजार लोगों की बुझेगी प्यास, पेयजल योजना का मंत्री विक्रमादित्य ने किया लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.