नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली की लोधी कॉलोनी स्थित मेहरचंद मार्केट से दीवार लेखन अभियान की शुरूआत की थी. अब गाजियाबाद में भी दीवार पर लेखन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा द्वारा दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की गई थी. दीवार लेखन अभियान के तहत गाजियाबाद में दस हजार से अधिक स्थानों पर 'एक बार फिर से मोदी सरकार' स्लोगन लिखा जाएगा.
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक दीवार लेखन अभियान के तहत गाजियाबाद में सांसद, मंत्री विधायक समेत जिला स्तर की पदाधिकारी द्वारा दीवार लेखन किया जा चुका है. फिलहाल मंडल स्तर पर इस अभियान को रफ्तार दी जा रही है. पार्टी आला कमान से प्रत्येक बूथ पर पांच स्थानों पर दीवार लेखन करने का लक्ष्य दिया गया है. महानगर में कल 2139 बूथ है. महानगर में करीब 10500 स्थान पर दीवार लेखन होना है. पार्टी दीवार लेकर अभियान को सफल बनाने के लिए महानगर की टीम जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : भारत रंग महोत्सव: दुनिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल के दौरान 12 शहरों में होगा 150 से अधिक नाटकों का मंचन
संजीव शर्मा के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए भाजपा की महानगर टीम मजबूती से ग्राउंड पर काम कर रही है. पार्टी वाला कमान से ग्राम संपर्क, लाभार्थी सम्मेलन आदि को सफल बनाने के निर्देश मिले हैं. युवाओं के लिए पार्टी द्वारा नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चौतरफा तैयारी में लगे हुए हैं. हमारा प्रयास है की दीवार लेखन अभियान में सांसद विधायक को मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारी समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी दीवार लेखन का अवसर मिले.
बता दें कि हाल ही में बुलंदशहर में आयोजित हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में गाजियाबाद से तकरीबन 16000 भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे. गाजियाबाद की प्रत्येक विधानसभा से 50 बसें कार्यकर्ताओं को लेकर बुलंदशहर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें : अब दिल्ली के रसोइयों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ, एलजी ने दिए निर्देश