जांजगीर चांपा: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर है. एक ओर बीजेपी जिला अध्यक्ष अपने प्रत्याशी को सहज, सरल और मिलनसार बताते हुए कमल पर कमलेश का अधिकार बता रहे हैं. दूसरी तरफ जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की जीत के "क" कनेक्शन पर ज्योतिष की अपनी अलग ही राय है. इस बारे में ज्योतिष अनिल तिवारी का क्या कहना है, आइए जानते हैं.
जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषी: इस बारे में ज्योतिषी अनिल तिवारी का कहना है कि, "हमने टिकट वितरण के बाद ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से पता लगा लिया था कि मिथुन, कुंभ और जांजगीर की मकर राशि का अच्छा योग है. जांजगीर में किसी भी फिल्ड में मिथुन राशि का योग बनता है तो सफलता मिलती है. इस कारण पहले से हम अंदाजा लगा चुके थे कि जीत कमलेश की ही होगी. मिथुन राशि के छठे भाग में मकर राशि पड़ता है. इस का मूल भाव प्रतियोगिता से है."
"क" से कमला, करुणा और कमलेश हैं. कमलेश सहज, सरल और मिलन सार हैं. इसलिए कमल पर कमलेश का अधिकार है. -गुलाब सिंह चंदेल, बीजेपी जिला अध्यक्ष
जांजगीर में बीजेपी का "क" कनेक्शन: दरअसल, जांजगीर चांपा लोकसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. मिनी माता से लेकर अब तक तीन महिला सांसद बनीं, जिसमें बीजेपी ने 4 बार महिलाओं को लोकसभा चुनाव में उतारा. इसमें महिलाओं ने बाजी मारी और 6वीं बार लगातार जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का कब्जा रहा. बीजेपी ने अब तक उन महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया, जिनका नाम "क" से शुरू होता है. इसमें करुणा शुक्ला और कमला देवी पाटले का नाम शामिल है. इस बार कमलेश जांगड़े को चुनावी मैदान में बीजेपी ने उतारा था. परिणाम भाजपा के पक्ष में आया. भले ही भाजपा किसी खास वजह से "क" नाम के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारती हो लेकिन इससे बीजेपी को फायदा ही हुआ है.
वहीं, दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सियासी गलियारों में पीएम कौन बनेगा की भी चर्चा में है. बीजेपी का ग्राफ नीचे क्यों गिरा इस पर भी ज्योतिष की अलग राय है. यानी कि साफ है कि भले ही छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी का असर दिखा हो, लेकिन बीजेपी को पिछली बार से कम सीटें आई है.