कवर्धा/गौरेला पेंड्रा मरवाही: कांग्रेस ने शुक्रवार को अपनी चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर तंज कसती नजर आ रही है. कवर्धा चुनाव प्रचार करने पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा लोकसभा प्रभारी नितिन नबीन ने भी कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र महज कागज का टुकड़ा है. इनके घोषणाओं पर इनके कार्यकर्ताओं को भी भरोसा नहीं है.
कांग्रेस का घोषणापत्र कागज का टुकड़ा: दरअसल, कवर्धा में चुनावी दौरे पर आए नितिन नबीन ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को कागज का टुकड़ा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि, "कांग्रेस का घोषणापत्र कागज का टुकड़ा है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भी हाथ में गंगाजल लेकर 36 घोषणा की थी, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया. कांग्रेस के घोषणा पत्र को उनके कार्यकर्ता नहीं समझ पाते हैं, तो जनता क्या समझेंगी. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद पांच साल तक बंगले से बहार नहीं निकले. जनता से नहीं मिले अब राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसका हिसाब जनता लोकसभा चुनाव में करेगी. छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर बीजेपी का कमल खिलेगा. नरेंद्र मोदी जी बस्तर आ रहे हैं. अमित शाह जी कवर्धा आएंगे. मोदी की गारंटी और अमित शाह जी की रणनीति से केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी."
जीपीएम में 4 कर्मचारियों को नोटिस: इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में प्रशासनिक अमला भी अलर्ट मोड में आ गया है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही मामले में तीन दिनों के भीतर जवाब देने की बात कही गई है. संयुक्त कलेक्टर और नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अपने ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित रहने पर 4 कर्मचारियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही कड़े शब्दों में संबंधितों को कहा गया है कि तीन दिनों में जवाब दें.