धर्मशाला: धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मां चामुंडा के आशीर्वाद से धर्मशाला में भाजपा से नई पारी की शुरूआत की. सुबह सुधीर शर्मा जिला कांगड़ा आगमन के साथ ही सबसे पहले श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम पहुंचे थे, जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र प्रभारी विपिन सिंह परमार सहित अन्य नेताओं ने सुधीर शर्मा का स्वागत किया. सुधीर शर्मा ने श्री चामुंडा मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की. इसके बाद नंदीकेश्वर धाम में भी शीश नवाया. सुधीर के पहुंचने से भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक चामुंडा पहुंच चुके थे. श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में पूजा अर्चना उपरांत दोपहिया व चौपहिया वाहनों की रैली के साथ सुधीर शर्मा धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम पहुंचे.
बिंदल ने सुधीर को गले लगाया
धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा जब भाषण दे रहे थे तो उनकी आंखों छलक पड़ी. उस समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूरा ध्यान सुधीर शर्मा की ओर था, जैसे ही सुधीर शर्मा भाषण खत्म करके बैठने आए तो प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने उन्हें गले से लगा कर पीठ थपथपाई. स्वागत समारोह में सबसे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को सम्मानित किया गया. उसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा को सम्मानित किया गया. दोनों को पगड़ी पहनाई गई. थोड़ी ही देर बाद दोनों ने एक साथ पगड़ी उताकर सामने रखे मेज पर रख दी.
नहीं पहुंचे सांसद किशन कपूर
सुधीर शर्मा के स्वागत समारोह जिला से संबंधित विधायक, पूर्व विधायक व मंत्री व संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे. जबकि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर समारोह में शिरकत करने नहीं पहुंचे. सांसद किशन कपूर टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी ने टिकट काटा है, कोई बात नहीं, लेकिन उनसे एक बार भी नहीं पूछा गया. सांसद, सुधीर शर्मा के भाजपा में आने से भी नाराज हैं.
भगवा रंग में रंगे सुधीर समर्थक
सुधीर के भाजपा में शामिल होने पर उनके समर्थक भगवा रंग में रंगे नजर आए. वहीं स्वागत समारोह में सुधीर समर्थकों में शुमार ब्लाक समिति धर्मशाला के अध्यक्ष मंजू देवी, उपाध्यक्ष विपन कुमार, जिला परिषद सदस्य निशा कुमारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम शर्मा, नगर निगम के पूर्व पार्षद विशाल जंबाल, शैलेंद्र आचार्य, निशा गुरंग, सुधेड़ पंचायत के पूर्व प्रधान अजीत नैहरिया, गोरखा नेता श्रवण थापा सहित अन्य सुधीर शर्मा का भाजपा में जाने का समर्थन करते हुए भाजपा के रंग मे रंग गए.