लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अयोध्या रेप कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा एक खास समुदाय के अपराधियों को बचाने में लगे रहते हैं. बाकी लड़के हैं गलती हो जाती है, जैसे संस्कार उनको पहले से ही मिले हुए हैं.
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सोमवार को हुई विशेष बैठक के बारे में जानकारी देने के दौरान भूपेंद्र सिंह चौधरी ने यह हमला अखिलेश यादव पर बोला है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी देश वासी भाग लेंगे.
पार्टी 11 से 13 अगस्त तक अभियान चलाएगी. 14 अगस्त को सफाई अभियान चलाएगी. 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके बाद 15 अगस्त को पार्टी देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित करेगी.
भूपेंद्र चौधरी ने अयोध्या मामले को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी का जो चरित्र है, वो पीढ़ी बदल गई लेकिन मानसिकता नहीं बदली. अगर आरोपी विशेष समुदाय का हो तो इनका पूरा इको सिस्टम उसे बचाने के लिए लग जाता है. सपा अपराधियों में भी धर्म जाति देखती है. यही उनके संस्कार हैं.
नजूल विधेयक को प्रवर समिति में भेजे जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हर चीज पर बातचीत होती है. वार्ता के दौरान यह महसूस किया गया कि अभी इस विधेयक में कुछ परिवर्तन संभव है. इसलिए विधेयक को प्रवर समिति के हवाले किया गया है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या गैंगरेप कांड पर सपाइयों को लेकर BJP विधायक केतकी सिंह बोलीं- इतने जूता खाओगे कि गिन नहीं पाओगे, कहां पड़ा