कानपुर: जिस दिन से लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आए हैं, उस दिन से भाजपा के दिग्गजों की बोलती बंद सी है. चुनाव से पहले दिग्गजों का दावा था कि यूपी में उन्हें 80 में से 80 सीटों पर जीत मिलेगी. लेकिन जो परिणाम आए उसने सभी को चौंका दिया. इन परिणामों को लेकर ही कानपुर में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी खुद माना कि पार्टी से कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई.
पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी के अंदर भाजपा को वैसे परिणाम नहीं मिले, जैसी अपेक्षा थी. हालांकि, यह भी कहा कि अब जो जनादेश है उसे स्वीकारते हुए हम एक बार फिर जनता के बीच प्रभावशाली ढंग से जाएंगे. कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद रमेश अवस्थी से भी उनके आवास पर मुलाकात की. सांसद से कहा कि जल्द से जल्द कानपुर के विकास को लेकर अपने स्तर से काम शुरू कर दीजिए. बोले, हर काम में भाजपा के कार्यकर्ताओं की मदद भी लीजिए.
बूथ स्तर तक तलाशेंगे हार का कारण: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अब जो पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं वह हारी हुई सीटों पर जाकर प्रवास करेंगे. वहां बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनसे संवाद स्थापित कर हार के कारण तलाशेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर भी जुबानी हमला बोला और कहा कि पार्टी की जो सीटें कम रह गईं, उसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि विपक्ष ने जनता के सामने नकारात्मक प्रचार किया. उन्होंने कहा, हमारा कार्यकर्ता हमारी ताकत है. इसी ताकत के दम पर पार्टी एक बार फिर से संगठन को सशक्त करेगी और जो कमियां रह गईं, उन्हें दूर करेगी.